Gujarat Election: गुजरात विधानसभा की 182 सीटों पर 1 और 5 दिसंबर को मतदान होना है. पहले चरण की 89 सीटों पर 1 दिंसबर को मतदान होना है. गुजरात की 89 सीटों पर 70 महिलाओं सहित 788 प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतरे हैं. शुक्रवार को मुख्य चुनाव अधिकारी( सीईओ) के कार्यालय ने नामंकन पत्रो की जांच और चुनाव में उम्मीदवारी वापस लेने की प्रक्रिया के बाद ईसी की तरफ से आकड़े पेश किए गए थे जिसके अनुसार 89 सीटों के 788 उम्मीदवर में 339 निर्दलीय उम्मीदवार शामिल है.


89 सीटों पर 788 प्रत्याशी


गुजरात विधानसभा की 89 सीटों पर सभी राजनीतिक दलों ने अपने उम्मीदवार उतारे हैं. जिसमें दिल्ली शासित सरकार आम आदमी पार्टी ने 88 सीटों पर प्रत्याशी उतारे हैं तो वहीं बहुजन समाज पार्टी(बसपा) ने 57 सीटों पर और आल इंडियन मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन (एआइएमआइएम) ने केवल छह सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े किए हैं. पहले चरण के निर्वाचन क्षेत्रों की 89 सीटों के लिए कुल 1,362 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए थे. लेकिन चुनाव आयोग की जांच के बाद 15 नवंबर को यह घटकर 999 रह गए. तो वहीं 17 नवंबर को कुछ उम्मीदवारों के नामांकन वापस लेने के बाद इनकी संख्या चुनावी मैदान में उतरे पहले चरण के लिए कुल उम्मीदवारों की संख्या 788 रह गई है.


5 दिसंबर को 93 सीटों पर चुनाव


गौरतलब है कि गुजरात में दो चरणों में मतदान होना है. पहले चरण के लिए 1 दिसंबर को 89 सीटों पर मतदान होना है. तो वहीं दूसरे चरण का मतदान 5 दिसंबर को किया जाएगा. दूसरे चरण के मतदान में 93 सीटों पर मतदाता अपना बहुमूल्य वोट दर्ज करेंगे. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने गृह गुजरात में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे.वह गुजरात में  3 दिनों में लगातार 8 रैलियां करेंगे. आज पीएम का चुनावी प्रचार दक्षिणी गुजरात से आरंभ होगा.


यह भी पढ़े:  Gujarat Election 2022: कौन हैं मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के खिलाफ पर्चा भरने वाली कांग्रेस की अमी याग्निक?