ABP News C-VOTER: गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर जैसे जैसे मतदान की तारीख नजदीक आ रही है वैसे-वैसे मुकाबला दिलचस्प हो रहा है. आम आदमी पार्टी ने मुकाबला राज्य में त्रिकोणीय बनाने का दावा किया है. वहीं AIMIM मुस्लिम बहुल सीटों पर अपने प्रत्याशियों के जीतने का दावा कर रही है. अब राज्य की जनता किस आधार पर किस पार्टी के किस प्रत्याशी को वोट देती है ये तो आठ को आने वाले नतीजे तय कर देंगे, लेकिन इससे पहले ABP News C-VOTER ने राज्य की जनता का मूड जानने की कोशिश की है.


ABP News C-VOTER के ओपिनियन पोल में जनता से पूछा गया कि वो किस आधार पर राज्य की विधानसभा चुनाव में वोट करेंगे. कौन सा फैक्टर उनके लिए महत्वपूर्ण होगा? आइए देखते हैं क्या जवाब जनता ने दिया है.


गुजरात में वोट किस आधार पर देंगे


धर्म-14 प्रतिशत
जाति-14 प्रतिशत
विकास-33 प्रतिशत
मोदी-26 प्रतिशत
अन्य-13 प्रतिशत


ऐसे ही गुजरात की जनता से पूछा गया कि क्या ओवैसी की पार्टी राज्य में बेहतर प्रदर्शन करेगी या सिर्फ कांग्रेस का वोट काट बीजेपी को फायदा पहुंचाएगी. जनता से सवाल पूछा गया कि ओवैसी से BJP को फायदा या नुकसान ? आइए देखते हैं गुजरात की जनता ने क्या कहा


क्या ओवैसी की वजह से गुजरात में बीजेपी को फायदा होगा?


हां- 51
नहीं-49


नोट- गुजरात में चुनाव प्रचार का शोर तेज हो चुका है. 1 दिसंबर को पहले चरण में और 5 दिसंबर को दूसरे चरण में वोटिंग है. सभी दल के नेताओं ने प्रचार में ताकत झोंक दी है. गुजरात चुनाव को लेकर abp न्यूज़ के लिये C VOTER ने साप्ताहिक सर्वे किया है. इस सर्वे में गुजरात के 2 हजार 128 लोगों से राय ली गई है. सर्वे पिछले दो दिनों में किया गया है. इसमें मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है. यह सर्वे टीवी पर शनिवार (19 सितंबर) को प्रसारित हुआ था.