Gujarat Election 2022: अरविंद केजरीवाल ने किया था 100 सीटें जीतने का दावा, लेकिन 15 सीटों से नीचे सिमट सकती है पार्टी
Gujarat Election 2022: आप के सीएम उम्मीदवार इसुदान गढ़वी ने एग्जिट पोल के नतीजों में अनुमान को गलत बताते हुए दावा किया था कि, 'गुजरात में बीजेपी की सरकार नहीं बनेगी और आप 100 से अधिक सीटें जीतेगी'.
Gujarat Election 2022: दिल्ली एमसीडी चुनाव के नतीजों और गुजरात में 100 से अधिक सीटें जीतने का दावा करने के बाद देश भर की नजरें गुजरात विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के प्रदर्शन पर टिकी हुई है. हालांकि मतगणना के रुझान से लगता है कि प्रदेश में आम आदमी पार्टी 15 सीटों में सिमट कर ही रह जाएगी.
दरअसल गुजरात में चुनाव के बाद एक्जिट पोल के नतीजे सामने आए थे जिसके अनुसार राज्य में एक बार फिर बीजेपी की सरकार बनती नजर आ रही थी. वहीं आम आदमी पार्टी के सीएम उम्मीदवार इसुदान गढ़वी ने एग्जिट पोल के नतीजों में अनुमान को गलत बताते हुए दावा किया था कि, 'गुजरात में बीजेपी की सरकार नहीं बनेगी और आप 100 से अधिक सीटें जीतेगी'.
आम आदमी पार्टी ने 2013 के चुनाव परिणाम का हवाला देते हुए कहा था, 'एक्जिट पोल के आंकड़े सही नहीं होते क्योंकि आकलन करना बहुत मुश्किल है. 2013 में भी जब आप राजधानी दिल्ली में लड़ रही थी तब भी सब यही कह रहे थे कि यह अपनी जमानत भी बचा लें तो बहुत बड़ी बात होगी लेकिन हमने 28 सीटें जीतीं.'
बीजेपी कर रही है लीड
बता दें प्रदेश में रुझानों में बीजेपी लगातार आगे बनी हुई है और ऐतिहासिक जीत की ओर बढ़ रही है. वहीं दूसरी बड़ी पार्टी कांग्रेस अभी तक 20 के आंकड़े के पास ही पहुंच सकी है. रुझानों के बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि गुजरात का पीएम मोदी पर भरपूर भरोसा है. चुनाव आयोग के अनुसार भारतीय जनता पार्टी 53.36 प्रतिशत लोगों ने समर्थन दिया है. सीटों पर लीड कर रही है. आदमी पार्टी 4 सीटों पर लीड कर रही है. वहीं कांग्रेस को 26.6 प्रतिशत लोगों ने वोट दिया है. 2017 में हुए विधानसभा चुनाव की तुलना में बीजेपी का प्रदर्शन बेहतर है. पिछले चुनाव में बीजेपी ने 99 सीटों से जीत दर्ज की थी तो कांग्रेस 77 सीटें हासिल करने में कामयाब हुई थी. इस चुनाव के परिणाम को देखें तो ये साफ नजर आ रहा है कि आम आदमी पार्टी के मैदान में उतरने का फायदा बीजेपी को मिली है.