Asaduddin Owaisi on Congress: गुजरात विधानसभा के पहले चरण का मतदान जारी है. वोटिंग के बीच भी राजनीतिक पार्टियों की ओर से आरोप- प्रत्यारोपों का चलन थमने का नाम नहीं ले रहा है. हमेशा अपने बयानों से सुर्खियों में रहने वाले ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने एक सभा में संबोधन के दौरान कांग्रेस पर तीखी टिप्पणी की है.
औवेसी ने सभा में मौजूद लोगों से कहा कि इन कांग्रेसियों से पूछो कि क्या वह चुनाव जीत रहे हैं. दरअसल औवेसी एक संबोधन सभा कर रहे थे जिसमें उन्होंने कहा कि कितनी महंगाई है आज 2 से ज्यादा गैस सिलेंडर नहीं खरीदे जा सकते हैं, लोगों के पास नौकरी नहीं है, तनख्वाह कम है इन सभी परेशानियों को कौन हल करेगा. जब ये कांग्रेसी तुम्हारें गलियों में वोट देने आएंगे तो इन से कहना कि टोपी और शेरवानी पहनने वाला एक दीवाना पूछ रहा था- क्या तुम गुजरात जीत रहे हो ?
चुनाव छोड़ कर मध्यप्रदेश में फिर रहे हैं राहुल गांधी
औवेसी ने आगे कहा कि जब उनसे उनकी जीत पर सवाल किया जाएगा तो यह जोकर्स जवाब नही दे पाएंगे. यह केवल यही कहेंगे की औवेसी की बात का यकीन मत करो. उन्होंने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर तंज कसते हुए कहा कि चुनाव की लड़ाई यहां चल रही है और इनका नेता मध्यप्रदेश में पैदल फिर रहे हैं. यह लड़ाई नहीं होती है. असली लड़ाई हम लड़ रहे है इन दोनों के बीच में हम पिस रहें है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि राहुल गांधी को भारत जोड़ो यात्रा न छोड़नी पड़े इसलिए उन्होंने बीजेपी को ही जीत सौंप दी है.
औवेसी ने की वोट देने की अपील
औवेसी ने बिल्किस बानो का मुद्दा उठाते हुए भी कांग्रेस पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि बानों के हत्यारे फिर मोदी के नाम पर जा कर वोट लेने की भीख मांगते हैं. इस मुद्दे पर भी कांग्रेस के लोग कुछ नहीं बोलेंगे. उन्होंने आगे कहा कि हम सभी को इन बातों को मुख्य रूप से समझना चाहिए. इसलिए मैं आपसे यही अपील करता हुं कि आप सभी अपनी समझ और सूझ-बूझ के साथ सही फैसला कर अपना मत देंगे.
यह भी पढ़े: Elections 2022 Live: एबीपी न्यूज़ से बोले राजनाथ सिंह- गुजरात में बनेगा रिकॉर्ड, 2024 के लिए भी मोमेंटम बना