Gujarat Election 2022: अशोक गहलोत का दावा, 'गुजरात में बीजेपी की हालत खराब, चौंकाने वाले हो सकते हैं नतीजे'
Rajasthan News: गुजरात चुनाव के नतीजे को लेकर राजस्थान के मुख्यमंत्री ने कहा कि वहां के नतीजे इस बार चौंकाने वाले होंगे. सीएम गहलोत ने अरविंद केजरीवाल पर भी जमकर निशाना साधा है.
Rajasthan CM Slams BJP: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार (23 नवंबर) को कहा कि गुजरात विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की हालत खराब है और वहां चुनाव परिणाम काफी चौंकाने वाले आ सकते हैं. इसके साथ ही गहलोत ने हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) पर भी निशाना साधा है और सवाल उठाया कि क्या इस पार्टी की बीजेपी से मिलीभगत है?
गुजरात में विधानसभा चुनाव के नतीजों के बारे में पूछे जाने पर गहलोत ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ‘‘परिणाम चौंकाने वाले आ सकते हैं, मेरा यह मानना है. अब आएंगे क्या यह तो समय बताएगा’’
गुजरात में बीजेपी की हालत खराब
गहलोत ने कहा कि गुजरात में बीजेपी की हालात खराब है. उन्होंने कहा, ‘‘आज इनकी गुजरात में हालत खराब है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर सप्ताह गुजरात क्यों जा रहे हैं? अमित शाह ने वहीं कैंप कर रखा है. खुद के राज्य में प्रधानमंत्री की स्थिति यह है तो आप सोच सकते हैं कि देश में क्या हाल होगा.’’ उन्होंने कहा कि ‘‘मैं अरविंद केजरीवाल से पूछना चाहूंगा कि आपने अपना पूरा चुनाव अभियान वापस क्यों ले लिया. सारे ऑफिस बंद क्यों कर दिए गए. क्या बीजेपी से आपकी मिलीभगत है?’’ गहलोत के अनुसार गुजरात में भी आप की जो रफ्तार 20 दिन पहले थी, वह नीचे क्यों आ गई है.
केजरीवाल पर भी साधा निशाना
इसके साथ ही गहलोत ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव से अपना प्रचार अभियान वापस ले लिया है. उन्होंने कहा, ‘‘हिमाचल प्रदेश में तो आप गायब हो गई, यह भी एक रहस्य है. आप वहां पर बड़ी-बड़ी बातें करती थी, वहां भी रोड-शो किए. गुजरात की तरह वहां भी खूब वादे किए थे. राजस्थान में आने की संभावनाएं भी उन वादों के आधार पर है पर लेकिन यहां दाल गलने वाली नहीं है. यहां पहले से ही हमने इतनी योजनाएं बना रखी हैं, जिसका मुकाबला कोई राज्य नहीं कर सकता. हमने जो योजनाएं राजस्थान में बनाई हैं, वैसी योजनाएं पूरे मुल्क में कहीं पर नहीं है.’’
फासीवादी हैं दोनों लोग
मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘‘ये जो देश में तमाम खेल रहे हैं. ये वह शक्तियां हैं, जिनका लोकतंत्र में यकीन नहीं है. न ही केजरीवाल का, और न मोदी का. ये सारे लोग फासीवादी हैं. उसी रूप में यह लोग देश को चलाना चाहते हैं और देश को बर्बाद कर रहे हैं. मेरा मानना है केजरीवाल के झूठे वादे भी धीरे-धीरे एक्सपोज हो रहे हैं. हमने केजरीवाल के रूप को देख लिया है. शाहीन बाग के धरने के समय, धर्मनिरपेक्षता की बात करने वाले ये केजरीवाल कहां गायब हो गए थे. वह उस समय पूरा गणित भाग लगा रहे थे कि मैं चुनाव कैसे जीतें? देश बहुत समझदार है ऐसे लोगों को सबक सिखाएगा.’
ये भी पढ़ें- MCD Election 2022: एमसीडी चुनाव के लिए AAP ने शुरू किया नुक्कड़ नाटक और मैजिक शो, मनीष सिसोदिया ने बीजेपी को घेरा