Gujarat Election 2022: गुजरात विधानसभा की 14 जिलों की 93 सीटों पर मतदान की प्रक्रिया जोरों शोरों से चल रही है. राज्य में 11:00 बजे तक 19 फ़ीसदी मतदान हो चुका है सबसे ज्यादा अब तक अरावली में मतदान हो चुका है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत कई वीआईपी उम्मीदवारों ने अपना वोट दाखिल कर दिया है. उन्हीं में से गुजरात के वर्तमान मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने भी अपना वोट डाल दिया है. मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने अहमदाबाद के शिलाज अनुपम स्कूल के बूथ नंबर 95 पर अपना वोट दाखिल किया. 


पुराने सभी रिकॉर्ड तोड़ेगी बीजेपी- भूपेंद्र पटेल


वर्तमान मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल जब मतदान कर पोलिंग बूथ से बाहर निकले तो उन्होंने कहा कि आज गुजरात में दूसरे चरण का मतदान हो रहा है और सभी लोग शांति से मतदान कर रहे हैं. साथ ही में उन्होंने राज्य में फिर से बीजेपी की जीत का दावा करते हुए कहा कि इस बार चुनाव में बीजेपी के सभी पुराने रिकॉर्ड को तोड़ देगी और इस चुनाव में विजई होगी. 


पीएम लोकतंत्र का उत्सव मनाने के लिए किया सब का आभार


भूपेंद्र पटेल से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दूसरे चरण की वोटिंग में अपना वोट दाखिल किया. साथ ही पीएम मोदी ने लोकतंत्र के उत्सव को बड़े ही धूमधाम से मनाने के लिए गुजरात हिमाचल प्रदेश और दिल्ली की जनता का धन्यवाद किया. इसके अलावा उन्होंने चुनाव आयोग को तीनों क्षेत्रों में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान कराने के लिए भी धन्यवाद किया. भीम के अलावा गृह मंत्री अमित शाह ने अपनी पत्नी और बेटे के साथ नारायणपुर में मतदान केंद्र पर वोट दर्ज करा दिया है.


11 बजे तक 19 फ़ीसदी मतदान


गुजरात में दूसरे चरण की 93 सीटों पर मतदान जारी है आपको बता दें कि सुबह 11:00 बजे तक 19 फ़ीसदी मतदान हो चुका है. मतदान शुरू होने के 3 घंटे में 19 फ़ीसदी से ज्यादा वोटिंग हो चुकी है. बता दें कि अहमदाबाद में 21 फ़ीसदी, गांधीनगर में 20 फ़ीसदी, वड़ोदरा में 19 फ़ीसदी और आनंद में 20 फ़ीसदी तक मतदान हो चुका है. गौरतलब है कि दूसरे चरण के मतदान में 61 राजनीतिक दलों के कुल 833 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं.  सभी उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला राज्य के 2. 5 करोड़ मतदाताओं के हाथ में है.


यह भी पढ़ें:- UP Bypoll Election 2022: मैनपुरी रामपुर खतौली सीटों के उपचुनाव से जुड़ी हर एक बात यहां जानिए