Gujarat Election 2022: गुजरात चुनाव में पहले चरण की वोटिंग से पहले बीजेपी को बड़ा झटका लगा है. पार्टी के पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है. बीजेपी के पूर्व केंद्रीय मंत्री जय नारायण व्यास सोमवार को कांग्रेस में शामिल हो गए. व्यास के साथ उनके बेटे समीर व्यास ने भी कांग्रेस की सदस्यता ले ली है. उन्होंने कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की उपस्थिति में आज अहमदाबाद में कांग्रेस की सदस्यता हासिल की है. जयनारायण व्यास ने 75 वर्ष की उम्र में वर्षों पुरानी पार्टी को छोड़ दिया है.
जय नारायण व्यास ने लगभग तीन हफ्ते पहले 5 नवंबर को पार्टी से नाता तोड़ दिया था. उन्होनें अपने निजी कारणों के चलते पार्टी से इस्तीफा दिया था. वह 2002 में नरेंद्र मोदी के मुख्यमंत्री बनने के बाद केंद्रीय मंत्री के रूप में पदभार संभाले हुए थे. वह स्वास्थ्य और परिवार कल्याण पोर्टफोलियो में 2007 से लेकर 2012 तक मंत्री रहे हैं.
व्यास के पार्टी छोड़ने पर सीआर पाटिल ने क्या कहा
व्यास के पार्टी छोड़ने पर गुजरात की बीजेपी ईकाई के अध्यक्ष सीआर पाटिल ने यह तर्क दिया कि आगामी विधानसभा के चुनावों में टिकट ना मिल पाने की वजह से उन्होनें पार्टी को छोड़ दिया है. हालांकि वह 75 वर्ष की उम्र के हो गए हैं इसलिए उन्हें उम्र की वजह से बीजेपी की पॉलिसी के अनुसार टिकट नहीं मिल सकता है.
बीजेपी ने 2017 विधानसभा चुनाव में काट दिया था टिकट
बता दें कि, बीजेपी के दिग्गज नेता जय नारायण व्यास ने पार्टी से इस्तीफा देते हुए कहा था कि कांग्रेस या आम आदमी पार्टी में शामिल होने के लिए उनके विकल्प खुले हैं. बता दें कि, बीजेपी ने 2017 के विधानसभा चुनावों में उनका टिकट काट दिया था.तब से वे बीजेपी से नाराज चल रहे थे.
गौरतलब है कि गुजरात विधानसभा की सभी 182 विधानसभा सीटों पर दो चरणों में 1 और 5 दिसंबर को मतदान होना है. पहले चरण के मतदान में 89 सीटों पर मतदाता अपना वोट देंगे तो वहीं दूसरे चरण के मतदान में 93 सीटों पर चुनाव होगा. सभी 182 विधानसभा सीटों की मतगणना 8 दिसंबर को कराई जाएगी.
खबर अपडेट हो रही है