Gujarat Election 2022 : गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीख तय हो चुकी है. चुनाव अगले महीने यानी दिसंबर के 1 और 5 तारीख को होनी है. इसके नतीजे 8 दिसंबर को घोषित की जाएगी. राज्य की 182 विधानसभा सीटों में जूनागढ़ विधानसभा सीट बड़ा ही अहम है. इस सीट पर माश्रू महेंद्रभाई लिलादहरभाई बीजेपी के टिकट से 1998 से 2017 तक चुनाव जीत रहे थे. वहीं 2017 में उन्हें कांग्रेस के प्रत्याशी जोशी भीखाभाई गालाभाई ने मात दे दी. जूनागढ़ विधानसभा सीट जूनागढ़ जिले के अंतर्गत आती है. इस संसदीय क्षेत्र से सांसद हैं राजेश चुडासमा, जो भारतीय जनता पार्टी से हैं. उन्होंने इंडियन नेशनल कांग्रेस के पंजाभाई वंश को लोकसभा चुनाव में 150185 वोटों से हराया था.


जूनागढ़ में किस पार्टी से कौन है प्रत्याशी


जूनागढ़ विधानसभा सीट (Junagarh Vidhan Sabha) से पिछली बार के विजयी उम्मीदवार भिखाभाई गलाभाई जोशी को कांग्रेस ने  एक बार फिर से कैंडिडेट बनाया है. वहीं भारतीय जनता पार्टी ने इस बार अपना प्रत्याशी में बदल दिया है और संजयभाई कोराडिया पर अपना दांव लगाया है. इसके अलावा आम आदमी पार्टी ने इस सीट पर चेतन कुमार हरसुखभाई गजेरा को टिकट दिया है.



पिछले चुनाव का क्या था नतीजा


2017 में जूनागढ़ विधानसभा सीट पर कुल 49.60 प्रतिशत वोट पड़े थे. 2017 में इंडियन कांग्रेस से जोशी भिखाभाई गलाभाई ने भारतीय जनता पार्टी के मशरु महेन्द्रभाई लिलाधरभाई को 6084 वोटों के मार्जिन से हराया था.




जूनागढ़ का इतिहास


आज़ाद भारत का पहला चुनाव गुजरात के जूनागढ़ में हुआ था. जूनागढ़ रियासत के लोगों ने पहली बार 1948 में चुनाव में हिस्सा लेकर यह तय किया कि उन्हें पाकिस्तान का नही बल्कि हिंदुस्तान का हिस्सा बने रहना है. आज़ाद भारत का पहला चुनाव भी कोई छोटा-मोटा चुनाव नही था. यहां की जूनागढ़ रियासत में 1 लाख 9 हज़ार 779 लोगों ने यह तय किया था कि वो हिंदुस्तान का हिस्सा बनेंगे..


ये भी पढ़ें : गुजरात विधानसभा चुनाव में पटेल समुदाय क्या बीजेपी को इस बार वोट करेंगे, हार्दिक पटेल ने दिया ये जवाब