Gujarat BJP Candidates 2022 List: गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. भारतीय जनता पार्टी ने काफी मंथन के बाद गुरुवार (10 नवंबर) को पहली सूची जारी करते हुए कुल 182 सीटों में से 160 पर उम्मीदवारों का एलान कर दिया. इन उम्मीदवारों में महज 14 महिलाओं का नाम शामिल है. इसमें से एक रविन्द्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा को जाम नगर नॉर्थ ने पार्टी टिकट पर मैदान में उतारा गया है.
यानी की 160 सीटों में केवल 14 सीटें ऐसी हैं, जहां से महिलाएं चुनाव लड़ने वाली है. इसके अलावा अनुसूचित जाति के 13 और अनुसूचित जनजाति के 24 उम्मीदवार शामिल हैं. चलिए पहले आपको बताते हैं ये 14 महिलाएं कौन हैं और कहां से चुनाव लड़ने वाली हैं.
उम्मीदवारों की लिस्ट में 14 महिलाएं शामिल
- गांधीधाम - मालतीबेन किशोरभाई महेश्वरी
- वढवाण - जिग्नबेन संजयभाई पंड्या
- राजकोट पश्चिम- दर्शिता पारस शाह
- राजकोट ग्रामीण- भानुबेन मनोहरभाई बाबरिया
- गोंडल- गीताबा जयराजसिंह जाड़ेजा
- जामनगर उत्तर- रिवाबा रविंद्रसिंग जाड़ेजा
- नांदोद- दर्शनाबेन देशमुख
- लिंबायत- संगीताबेन पाटिल
- बायड- भीखीबेन गिरवंतसिंह परमार
- नरोडा- पायलबेन मनोजकुमार कुकराणी
- ठक्करबापा नगर- कंचनबेन विनुभाई रादडिया
- असारवा- दर्शनाबेन वाघेला
- मोरवा हडफ- निमिशाबेन मनहरसिंह सुथार
- वडोदरा शहर- मनीषाबेन राजीवभाई वकील
कब होंगे गुजरात चुनाव
पहले राउंड का मतदान 1 दिसंबर को होगा और दूसरे चरण की वोटिंग 5 दिसंबर को होगी. इसके बाद 8 दिसंबर को चुनाव का नतीजा आएगा. इसी दिन हिमाचल प्रदेश के चुनावी नतीजों का भी एलान होना है. चुनाव के एलान के साथ ही गुजरात में अधिसूचना लागू हो गई है. 14 नवंबर तक उम्मीदवार नामांकन दाखिल कर सकते हैं और नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 17 नवंबर है.
ये भी पढ़ें: