Gujarat Wadhvan Seat BJP Candidate: सुरेंद्रनगर की वाधवान सीट से बीजेपी ने अपना प्रत्याशी बदल लिया है. अब वाधवान सीट पर भाजपा प्रत्याशी श्रीमती जिगनाबेन पंड्या की जगह जगदीश मकवाना चुनावी मैदान में उतरेंगे. भाजपा ने अपना प्रत्याशी इसलिए बदला क्योंकि जिगनाबेन पंड्या वाधवान सीट से चुनाव लड़ने के लिए अनिच्छा जाहिर की थी.


जिगनाबेन ने पीएम मोदी को उनको वाधवान सीट से उम्मीदवार चुनने के लिए धन्यवाद देते हुए पत्र लिखा था. पत्र में उन्होंने उम्मीदवारी में शामिल होने में अपनी अनिच्छा व्यक्त की. बीजेपी ने उन्हें 10 नवंबर को अपने 160 उम्मीदवारों की सूची में वाधवान निर्वाचन क्षेत्र से उनके नाम की घोषणा की थी लेकिन अब उन्होंने चुनाव लड़ने से मना कर दिया है. 


किसी अन्य प्रत्याशी को मिलें मौका- जिगनाबेन


जिगनाबेन ने भाजपा को पत्र लिखा जिसमें उन्होंने कहा कि वह 20 साल से भाजपा की कार्यकर्ता हैं और वाधवान सीट के लिए उनके नाम पर विचार करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा को धन्यवाद देती हैं. हालांकि उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि वह भाजपा के लिए अजीवन काल तक कार्य करती रहेंगी. उन्होंने अपने पद से चुनाव न लड़ने की कोई खास वजह का स्पष्टीकरण नहीं किया.


जिगनाबेन ने भाजपा अध्यक्ष जे.पी नड्डा से अनुरोध किया कि उनकी जगह किसी अन्य प्रत्याशी को वाधवान सीट से चुनाव से लड़ने का अवसर दिया जाए. उनके अनुरोध को स्वीकार करते हुए बीजेपी ने रविवार को वाधवान सीट से जगदीश मकवाना को प्रत्याशी घोषित किया.


धनजीभाई पटेल जीते थे वाधवान सीट पर चुनाव 


2017 के गुजरात विधानसभा चुनाव में भाजपा के धनजीभाई पटेल (मैकसन) ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के मोहनभाई दहयाभाई पटेल को 19,524 मतों के अंतर से हराकर सीट पर जीत दर्ज की थी. गौरतलब है कि गुजरात के विधानसभा चुनावों की तारीख नजदीक है. गुजरात की सभी 182 सीटों पर दो चरणों में मतदान किया जाएगा. गुजरात में पहले चरण का मतदान 1 दिसंबर  को होगा तो वहीं दूसरे चरण का मतदान 5 दिसंबर को कराया जाएगा. चुनावों की मतगणना 8 दिसंबर को कराई जाएगी.


यह भी पढ़े: Gujarat Election 2022: कांग्रेस ने 39 और प्रत्याशियों के नाम किए घोषित, अब तक 142 कैंडिडेट मैदान में