BJP पीएम मोदी पर निर्भर, कांग्रेस का जमीन पर काम करने का दावा, AAP के पास दिल्ली मॉडल, किसका साथ देगी गुजरात की जनता?
Gujarat Election 2022: बीजेपी की तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस की तरफ से सांसद राहुल गांधी और आम आदमी पार्टी की तरफ से दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पार्टी का चेहरा हैं.
Gujarat Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 त्रिकोणीय मुकाबले की तरफ बढ़ रहा है. सभी पार्टियां चुनाव प्रचार के आखिरी दौर में अपनी पूरी ताकत झोंक रही हैं. यह विधानसभा चुनाव भले ही गुजरात में हो, लेकिन यहां तीनों बड़ी पार्टियों (बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी) के मुख्य नेता चुनावी कमान संभाले हुए हैं.
गुजरात के हर पोस्टर में दिल्ली के नेता
दरअसल, बीजेपी की तरफ से पार्टी के वरिष्ठ नेता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस की तरफ से सांसद राहुल गांधी और आम आदमी पार्टी की तरफ से दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पार्टी का चेहरा हैं. हालांकि, बीजेपी ने मुख्यमंत्री पद के लिए भूपेंद्र पटेल और आप पार्टी ने मुख्यमंत्री के उम्मीदवार के तौर पर पत्रकार यसुदान गढ़वी को मौदान में उतारा है. लेकिन हर पोस्टर और रैली में मोदी और केजरीवाल की ही फोटो आगे है. वहीं कांग्रेस ने किसी को भी सीएम का उम्मीदवार घोषित नहीं किया है.
तीनों पार्टियों का प्रचार अभियान
बीजेपी की तरफ से पीएम मोदी गुजरात के तीन दिवसीय दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने आठ जनसभाओं को संबोधित किया, प्रदेश के पार्टी मुख्यालय पर राज्य नेताओं से मुलाकात कर रणनीति पर चर्चा की. आज यानी सोमवार को उनका तीन दिवसीय गुजरात दौरा खत्म हो रहा है. कांग्रेस ने 2017 के पिछले विधानसभा चुनाव में राहुल गांधी के नेतृत्व में जिस तरह से आक्रामक चुनाव प्रचार किया था, इस चुनाव में पार्टी साइलेंट अभियान चला रही है. कांग्रेस इस अभियान के तहत डोर-टू-डोर प्रचार अभियान चला रही है.
वहीं आम आम आदमी पार्टी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल लगातार गुजरात के दौरे कर रहे हैं. केजरीवाल चुनाव में दिल्ली मॉडल को आगे करके वोट मांग रहे हैं. इस दौरान वो कई रोड शो और रैलियां कर चुके हैं. इन सबके बीच बड़ा सवाल यह है कि आखिर गुजरात की जनता किसको समर्थन करेगी. गुजरात की 182 विधानसभा सीटों के लिए पहले चरण के लिए 1 दिसंबर को मतदान होंगे और दूसरे चरण के लिए 5 दिसंबर को वोटिंग होगी. जबकि चुनावी नतीजे 8 दिसंबर को आएंगे.