Hardik Patel: वीरमगाम की सीट गुजरात की सभी 182 विधानसभा सीटों में से एक ऐसी सीट है जिसपर सबकी निगाहें हैं. 2017 में जिन सीटों पर कांग्रेस ने जीत हासिल की थी, उनमें  वीरमगाम विधानसभा सीट भी थी. हालांकि इस बार बीजेपी ने वीरमगाम सीट से ही कांग्रेस के पूर्व नेता हार्दिक पटेल को तेजश्री पटेल की अनदेखी करते हुए टिकट दिया है. इस वजह से यहां मुकाबला काफी दिलचस्प होने की उम्मीद की जा रही है.


पिछले 10 सालों से वीरमगाम की सीट पर कांग्रेस का ही दबदबा है. 2017 के चुनाव में कांग्रेस के भारवाड़ लाखाभाई भीखाभाई ने वीरमगाम सीट पर बीजेपी के तेजश्रीबेन दिलीपकुमार पटेल को हराकर 6,458 के वोटों के मार्जिन से जीत हासिल की थी. बता दें कि वीरमगाम विधानसभा का क्षेत्र सुरेंद्रनगर लोकसभा सीट के अंतर्गत आता है. 


सुरेंद्रनगर लोकसभा सीट पर बीजेपी की जीत 


2019 के लोकसभा चुनाव में सुरेंद्रनगर लोकसभा सीट से बीजेपी के मुंजापारा महेंद्रभाई ने कांग्रेस के कोली पटेल सोमाभाई गंडालाल को 2 लाख 77 हजार 437 मतों के अंतर से मात दी थी. इस साल के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने वीरमगाम की सीट से हार्दिक पटेल को मैदान में उतारा है. अब यह देखना होगा कि वह बीजेपी को जिता पाते हैं या नहीं.


वीरमगाम सीट पर तीनों पार्टियों के ये हैं उम्मीदवार


वीरमगाम की सीट पर बीजेपी की ओर से हार्दिक पटेल को, कांग्रेस की ओर से लखाभाई भारवाड़ को और आप के उम्मीदवार कुवरजी ठाकोर को टिकट दिया गया है. अब कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल होने वाले हार्दिक इस बार सीट पर जीतेंगे या बाजी कांग्रेस या आप प्रत्याशी मार ले जाएंगे ये आठ दिसंबर को ही क्लियर हो पाएगा. फिलहाल इस सीट पर हर पार्टी की नजर है.


बता दें कि गुजरात की सभी 182 विधानसभा सीटों के लिए दो चरणों में 1 और 5 दिसंबर को मतदान होना है जिसमें से वीरमगाम दूसरे चरण की 93 सीटों में से एक है जिसका मतदान 5 दिसंबर को कराया जाएगा. 


यह भी पढ़े: Gujarat Election 2022: बीजेपी ने पार्टी के खिलाफ चुनाव लड़ने पर 12 बागी नेताओं को किया निलंबित