Gujarat Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव में अब महज एक हफ्ते का समय बचा है. जैसे-जैसे चुनाव की तारीखें नजदीक आ रही हैं वैसे-वैसे इसमें नए मोड़ आ रहे हैं. राज्य में चुनाव प्रचार के बीच भारतीय जनता पार्टी ने अपने 12 नेताओं को 6 साल के लिए पार्टी से निलंबित कर दिया है. गुजरात के बीजेपी अध्यक्ष सीआर पाटिल ने कहा इस मामले पर कहा कि विधायकों को पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में छह साल के लिए निलंबित कर दिया है.
दरअसल, इन सभी नेताओं को बीजेपी ने विधानसभा का टिकट देने से इनकार कर दिया था, जिसके बाद सभी 12 नेताओं ने बीजेपी उम्मीदवारों के खिलाफ चुनाव लड़ने का फैसला कर लिया और उनके खिलाफ प्रचार करने लगे. पार्टी ने जिन नेताओं को निलंबित किया है उनमें से पदरा विधानसभा सीट से दिनेश पटेल, वाघोडिया से मधु श्रीवास्तव और सावली से कुलदीप सिंह राउलजी शामिल हैं.
6 बार के विधायक मधु श्रीवास्तव भी निलंबित
कुलदीप राउलजी अक्टूबर में कांग्रेस में शामिल हो गए थे और अब सावली से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. लेकिन बीजेपी ने दो बार के विधायक दिनेश पटेल और छह बार के विधायक मधु श्रीवास्तव को भी निलंबित किया है. इन दोनों नेताओं ने अपनी विधानसभा से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ने के लिए पहले ही पार्टी से इस्तीफा दे दिया था. बीजेपी ने पंचमहल जिले के सेहरा से कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे खाटू पागी को भी निलंबित किया है, जबकि महिसागर के लूनावाड़ा में पार्टी ने एसएम खांट और जेपी पटेल को भी निलंबित किया है.
ये नेता भी निलंबित
आणंद जिले में बीजेपी ने उमरेठ सीट से रमेश जाला और खंबत सीट से अमर सिंह जाला को निलंबित किया है. वहीं, अरावली जिले में बायद सीट से पार्टी ने धवल सिंह जाला को निलंबित कर दिया है. जबकि मेहसाणा जिले की खेरालू सीट से रामसिंह शंकरजी ठाकोर को निलंबित किया है. बीजेपी ने धानेरा सीट से मावजी देसाई को और बनासकांठा जिले के दीसा सीट से लालजी ठाकोर को निलंबित किया है.
राज्य में दो चरणों में होंगे, जिसमें पहले चरण में 89 सीटों के लिए 1 दिसंबर और दूसरे चरण में बाकी बची हुई सीटों के लिए 5 दिसंबर को वोटिंग होगी.
यह भी पढ़ें: Gujarat Election 2022: 5 प्रतिशत के मार्जिन से इन सीटों पर हुआ था हार-जीत का फैसला, मध्य गुजरात के सबसे अधिक सीटें