Gujarat Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 के बीच भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के तीन नेताओं पर एससी/एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है. यह मामला वडोदरा के डभोई में दर्ज किया गया है. वडोदरा ग्रामीण के डीएसपी (एसटी/एससी सेल) आकाश पटेल ने इस बारे में बताया कि धर्मेश तडवी नाम के एक आदिवासी युवक ने सोमवार को कुछ लोगों पर उनका अपमान करने का आरोप लगाया था. धर्मेश तड़वी ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि इन नेताओं ने जानबूझकर उनका अपमान किया और जानबूझकर ही उन्हें चोट पहुंचाई और उनके खिलाफ जातिवादी टिप्पणी की.
स्ट्रीट लाइट की बिजली ठीक करने को लेकर विवाद
युवक धर्मेश तड़वी ने कहा कि डभोई नगर निगम के निर्वाचित बीजेपी नेता जिसमें बीरेन शाह, विशाल और अमित सोलंकी शामिल हैं. उन्होंने उसे स्ट्रीट लाइट की बिजली और अन्य मरम्मत के काम के लिए पैसे दिए हैं. धर्मेश को काम के बदले मनमुताबिक पैसे नहीं मिले, जिससे नाखुश होकर उसने बीजेपी के आदिवासी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मेहुलभाई तड़वी से संपर्क किया. मेहुलभाई तड़वी ने सभी को धर्मेश के पैसे वापस करने के लिए कहा.
रिकॉर्डिंग को लेकर कर दी पिटाई
वहीं, जब धर्मेश तड़वी अपने पैसे लेने के लिए बीरेन शाह पास गया और उनसे संपर्क किया. इस दौरान धर्मेश तड़वी का एक दोस्त इस लेनदेन को रिकॉर्ड कर रहा था, जिससे बीरेन शाह नाराज हो गए. इसके बाद बीरेन शाह ने युवक धर्मेश तड़वी की पिटाई कर दी और उसे धमकी दी कि एक बार विधानसभा चुनाव खत्म हो जाने के बाद, वह धर्मेश को सड़क के किनारे अपना काम नहीं करने देगा.
बता दें कि गुजरात में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं जिसके चलते वहां चुनावी माहौल है. राज्य की 182 सीटों के लिए दो चरणों में मतदान होंगे, जिसमें पहले चरण के लिए 1 दिसंबर और दूसरे चरण के लिए 5 दिसंबर को वोटिंग होगी. वहीं चुनावी नतीजे 8 दिसंबर को आएंगे. वहीं, गुजरात चुनाव में सभी पार्टियों ने चुनाव प्रचार और प्रबंधन में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है.
यह भी पढ़ें: Gujarat Election 2022: "नो ट्रेन, नो वोट," नवसारी के 18 गांवों में लोग क्यों दे रहे हैं चुनाव बहिष्कार की धमकी