Rajeev Kumar Reaction on poll: गुजरात विधानसभा के पहले चरण के चुनाव का बिगुल बज चुका है. सभी मतदाता अपना मत देने के लिए मतदान केंद्र तक पहुंच रहे हैं. ऐसे में भारतीय चुनाव आयोग के मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने गुजरातवासियों को चुनाव की बधाई दी. रजीव कुमार ने कहा कि आज गुजरात में लोकतंत्र का पर्व मनाया जा रहा है. भारतीय चुनाव आयोग की ओर से, मैं गुजरात के सभी 4.9 करोड़ मतदाताओं से आज और 5 दिसंबर को दूसरे चरण के चुनाव के दौरान मतदान करने की अपील करता हूं.


विकलांग और वरिष्ठ मतदाताओं के लिए बेहतर सुविधा


चुनाव आयुक्त ने विकलांग और वरिष्ठ मतदाताओं का जिक्र करते हुए कहा कि गुजरात में 4 लाख से अधिक विकलांग मतदाता और 9.8 लाख वरिष्ठ नागरिक मतदाता है. हम उन्हें हर सुविधा दे रहे हैं जिससे वह अपना बहुमुल्य मत दे सकें. 10,000 से अधिक शताब्दी और पीडब्ल्यूडी मतदाताओं की भागीदारी हम सभी के लिए, विशेष रूप से हमारे युवा मतदाताओं के लिए एक प्रेरणा होनी चाहिए. राजीव कुमार ने बताया कि 182 से अधिक मतदान केंद्रों को पीडब्ल्यूडी कर्मचारियों द्वारा प्रबंधित किया जा रहा है.


33 मतदान केंद्रों का युवा करेंगे संचालन 


राज्य में पहले चरण के मतदान के अवसर पर महिला मतदाताओं की सहुलियत के लिए विकंलाग और वरिष्ठ नागरिकों की तरह ही 1274 बूथों पर सिर्फ महिला चुनाव कर्मी ही मौजूद रहेंगी. बता दे कि राज्य के विधानसभा चुनावों में 4.77 लाख पहली बार मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे और इनमें से 3.3 लाख से अधिक युवा मतदाता हाल के चुनाव सुधारों के कारण जोड़े गए हैं. मुख्य चुनाव आयुक्त रजीव कुमार ने कहा कि युवा मतदाताओं को प्रेरित करने के लिए पहली बार 33 मतदान केंद्रों का संचालन युवा मतदान दलों द्वारा किया जाएगा. ये वो पोलिंग स्टाफ हैं जिन्हें हाल ही में नियुक्त किया गया है.


यह भी पढ़े: Gujarat Assembly Polls 2022: BJP के इस बड़े नेता ने मतदान से पहले किया दावा, बताया पार्टी कितनी सीटें जीतेगी