Paresh Dhnani: गुजरात के पहले चरण के मतदान के लिए 89 सीटों पर सुबह 8 बजे से वोटिंग शुरू हो चुकी है. अब तक वोटिंग के शुरुआती एक घंटे में 4.92 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी है, जिसमें से विजय रूपाणी, रवींद्र जडेजा, रिवाबा जडेजा और उनकी ननद समेत गुजरात की विधानसभा की स्पीकर निमाबेन अचार्या ने भी अपना वोट डाल दिया है. ऐसे ही एक कांग्रेस के उम्मीदवार परेश धनानी अमरेली विधानसभा में अपना वोट देने पहुंच थे. उनका अंदाज लोगों को काफी पसंद आया.


परेश धनानी साइकिल पर गैस सिलेंडर लेकर अपना वोट डालने पहुंचे. ऐसा कर के वो गैस सिलेंडर के बढ़ते दामों की तरफ जनता का ध्यान खींचना चाहते थे. इस तरह का अनूठा तरीका अपनाने के पीछे उनकी यही मनसा थी कि सभी लोगों को गैस सिलेंडर के बढ़ते दामों के प्रति जागरूक किया जाए.






परेश धनानी ने बीजेपी को घेरा


कांग्रेस के नेता परेश धनानी ने अपना वोट देने के बाद गुजरात में वर्षों से सत्ता में कायम बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि जब से राज्य में बीजेपी सरकार कायम है वह बस अपने स्वार्थ और भय की दीवार के बीच राज्य के लोगों को केवल गुलाम बनाने की कोशिश कर रही है. वह लोगों की भलाई के लिए काम नहीं कर रही है. धनानी ने आगे यह भी कहा कि आज राज्य में जितनी भी महंगाई, मंदी, बेरोजगारी प्रतिदिन बढ़ती जा रही है उसका कराण सिर्फ सरकार और उनकी विफलताएं हैं. उन्होंने आगे यह भी कहा कि इन समस्याओं से मुक्ति पाने के लिए मैंने आज मतदान किया है और मुझे भरोसा है कि पूरा गुजरात भी कांग्रेस के पक्ष में ही वोट करेगा जिससे राज्य की सत्ता में परिवर्तन होगा. गुजरात में कांग्रेस आएगी और फिर से खुशहाली छाएगी. 


यह भी पढ़े: Gujarat Election 2022: AAP के गोपाल इटालिया का EC पर आरोप, 'जानबूझकर कराई जा रही स्लो वोटिंग, एक छोटे बच्चे को हराने के लिए इतना मत गिरो'