Gujarat Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 से पहले कांग्रेस हर संभव प्रयास कर रही है कि राज्य में जो उसका 27 साल का वनवास है उसे खत्म कर बीजेपी को सत्ता से बेदखल कर सके. इसके लिए हर विधानसभा सीट पर पार्टी गुना भाग का पूरा ख्याल रख रही है. इसी कड़ी में पार्टी ने गुजरात की हलोल सीट पर अपना उम्मीदवार बदल दिया है.  कांग्रेस ने इस सीट से अब अनीशभाई बड़िया को टिकट दिया है. उन्हें राजेंद्र पटेल की जगह इस सीट से उतारा गया है.


आपको बता दें कि गुजरात विधानसभा की पंचमहल जिले में हलोल विधानसभा सीट आता है. यहां लंबे समय से बीजेपी का कब्जा है. जयद्रथ सिंह परमार लगातार यहां से 2002 से ही जीत दर्ज करते आ रहे हैं. 2017 में उन्होंने 55 फीसदी वोट हासिल किया था.


इस सीट पर 2 लाख 56 हजार वोटर्स हैं. इस विधानसभा सीट पर सबसे ज्यादा आदिवासी वोटर्स हैं. आदिवासी वोटर इस सीट पर 37 फीसदी के आस पास हैं. वहीं एससी 2.13 और मुस्लिम 1.7 फीसदी हैं.


कांग्रेस के स्टार प्रचारक का नाम


बता दें कि गुजरात विधानसभा के लिए एक और पांच तारीख को मतदान हैं. गुजरात में हो रहे विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए कांग्रेस पार्टी ने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है. इस लिस्ट में पार्टी नेताओं के 40 नाम शामिल हैं. इन नामों में, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा, राजस्थान सीएम अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल, स्क्रीनिंग कमेटी अध्यक्ष रमेश चेन्निथला, मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह और कमल नाथ स्टार प्रचारक होंगे. हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा, महाराष्ट्र के पूर्व सीएम अशोक चव्हाण, गुजरात कांग्रेस प्रभारी डॉ. रघु शर्मा, गुजरात कांग्रेस अध्यक्ष जगदीश ठाकोर, तारिक अनवर, बीके हरिप्रसाद स्टार प्रचारक होंगे.


मोहन प्रकाश, शक्तिसिंह गोहिल, सुखराम राठवा, सचिन पायलट, शिवाजी राव मोघे, भरतसिंह एम सोलंकी, अर्जुन मोढवाडिया, सिद्धार्थ पटेल, अमित चावड़ा, नारायण भाई राठवा, जिग्नेश मेवाणी, पवन खेड़ा, इमरान प्रतापगढ़ी स्टार प्रचारक होंगे. कन्हैया कुमार, कांतिलाल भूरिया, नसीम खान, राजेश लिलोठिया, परेश धनानी, वीरेंद्र सिंह राठौर, उषा नायडू, रामकिशन ओझा, बीएम संदीप, अनंत पटेल, अमरिंदर सिंह राजा वारिंग और इंद्रविजय सिंह गोहिल गुजरात चुनाव में कांग्रेस पार्टी के स्टार प्रचारक होंगे.