Khambhalia Assembly Seat: गुजरात विधानसभा 2022 चुनाव की त्रिकोणीय लड़ाई में भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी में कड़ी टककर होने वाली है. तीनों ही पार्टियों ने गुजरात की खंभालिया सीट पर अपने मजबूत दावेदारों को चुनावी मैदान में उतारा है. देवभूमि द्वारका जिले और जाम नगर संसदीय सीट के अंतर्गत आने वाली खंभालिया विधानसभा सीट पर आप ने गुजरात के सीएम फेस इसुदान गढ़वी को टिकट दिया है. 


वहीं बीजेपी और कांग्रेस की  बात करें तो पिछले चुनाव में कांग्रेस ने बीजेपी को इस सीट पर पटखनी दे दी थी. 2017 के चुनावों में कांग्रेस के माडम विक्रम अर्जनभाई ने खंभालिया सीट पर जीत हासिल की थी. उन्होंने बीजेपी के कारूभाई नारनभाई चावड़ा को 11 हजार 46 वोटों के साथ हराया था. 


खंभालिया सीट पर ये हैं उम्मीदवार 


खंभालिया सीट पर बीजेपी ने मुलुभाई हरदासभाई बेरा को कैंडिडेट बनाया है तो वहीं कांग्रेस ने अपने पुराने ही उम्मीदवार पर भरोसा करते हुए माडम विक्रम अर्जनभाई को टिकट दिया है. आप ने सीएम के चेहरे की घोषणा करते हुए खंभालिया सीट से इसुदान गढ़वी को उम्मीदवार बनाया है. इन तीनों पार्टियों के अलावा असुदद्दीन ओवैसी ने बुखारी याकुब मोहम्मद हुसैन को प्रत्याशी बनाया है.  


खंभालिया सीट का इतिहास


2017 के गुजरात विधानसभा के चुनावों में तो कांग्रेस के प्रत्याशी माडम विक्रम अर्जनभाई ने खंभालिया सीट को जीत  लिया था. इससे पहले 1990 में ही कांग्रेस इस सीट को जीत पाई थी. साल 1990 में कांग्रेस के वरोतारिया रानमल नरभाई ने बीजेपी के उम्मीदवार तन्ना जगजीन्द जामसदास को हरा दिया था. लेकिन इसके बाद कांग्रेस खंभालिया सीट को 2017 तक नहीं जीत पाई थी. बीजेपी ने खंभालिया सीट 1995, 1998, 2002, 2007 और 2012 में अपनी जीत हासिल की थी.


निर्दलीय  प्रत्याशियों को भी मिली है जीत


देवभूमि द्वारका जिले और जाम नगर संसदीय सीट के अंतर्गत आने वाली खंभालिया विधानसभा सीट पर निर्दलीय उम्मीदवारों को भी जीत हासिल हुई है. निर्दलीय उम्मीदवारों ने साल 1985, 1980, 1975 और 1972 में इस सीट पर अपनी जीत दर्ज की है. इसके अलावा  साल 1967 में एसडब्ल्यूए के डी. वी. बरै ने कांग्रेस के प्रत्याशी एच आर नकुम को 637 मतों के अंतर से हराया था. 


यह भी पढ़े: Gujarat Assembly Elections 2022: 2017-21 तक बीजेपी को गुजरात में सबसे अधिक कॉर्पोरेट चंदा मिला, कांग्रेस की रकम जानकर चौंक जाएंगे