Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात  में विधानसभा चुनाव होने में अब महज दो सप्ताह बाकी रह गए हैं. ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाई प्रह्लाद मोदी ने रविवार (13 नवंबर ) को कहा कि गुजरात में केवल दो ही पार्टियां (बीजेपी और कांग्रेस) प्रमुख रूप से मैदान में हैं. गुजरात में तीसरी किसी पार्टी का नामोनिशान नहीं है. उन्होंने आम आदमी पार्टी के चैलेंज को खारिज करते हुए यह बात कही है.


उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश में कांग्रेस पार्टी शून्य पर आ गई है और बीजेपी पूरी ताकत के साथ राज्य में सरकार बनाने जा रही है.


आप की कोई संभावना नहीं


गुजरात में इस बार 182 विधानसभा सीटों पर दो चरणों में मतदान होने वाले हैं. पहले चरण का मतदान 1 दिसंबर और दूसरे चरण का मतदान 5 दिसंबर को होगा. हिमाचल चुनाव के साथ ही गुजरात के नतीजे 8 दिसंबर को आएंगे. बाराबंकी में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की गुजरात चुनाव में कोई भी संभावना नहीं है.


2024 में बीजेपी की सरकार


मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि बाराबंकी आने का कारण यह है कि बीजेपी नेता सुमित सिंह से हमारा पारिवारिक संबंध है. उन्होंने यह भी कहा कि देश की जनता को अपनी पसंद का प्रधानमंत्री मिला है और 2024 में भी बीजेपी केंद्र में सरकार बनाएगी.


कांग्रेस छोड़ बीजेपी आए कितने विधायकों को मिला टिकट


कांग्रेस पार्टी छोड़कर बीजेपी में आए करीब 20 विधायकों में से 7 उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारा गया है. इस चुनाव में ब्राह्मण जाति के 13 उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है. साल 2017 के विधानसभा में यह आंकड़ा केवल 7 था. महिला वोटर्स का वोट लेने के लिए बीजेपी ने 14 महिला उम्मीदवारों को चुनावी रण में उतारा है. बीजेपी पिछले 27 सालों से गुजरात में सत्ता में है.


ये भी पढ़ें- Gujarat Elections 2022: बिना ढोल बाजे और लाउडस्पीकर के साथ गुजरात के गृहमंत्री ने भरा पर्चा, जानिए ऐसा करने की खास वजह