Ambarish Der: गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले हर पार्टी अपनी जीत के लिए सियासी दांवपेच आजमा रही है. ऐसा ही एक दिलचस्प मामला अमरेली से सामने आया है जहां कांग्रेस के नेता और अमरेली के विधायक ने अपनी मांग को लेकर नाले में तैर कर रास्ता पार किया है. विधायक अंबरीश डेर ने राज्य सरकार से अपने निर्वाचन क्षेत्र राजुला तट पर पुल बनाने की मांग की थी लेकिन वह अब तक पूरी न हो सकी. 


तैर कर रास्ता पार करने का क्या था उद्देश्य


वायरल वीडियों में यह देखा जा रहा है कि कैसे विधायक अंबरीश डेर नाले में तैर कर अपने विधायकों के साथ विक्टर पोर्ट से राजुला तट पर जा रहे हैं. अंबरीश डेर का ऐसा करने के पीछे एकमात्र उद्देश्य यह रेखांकित करना था कि कैसे सरकार ने एक पुल बनाने के लिए बार बार दी गई दलीलों को खारिज किया है. अंबरीश ने गुजरात विधानसभा 2017 के चुनावों में रजोला सीट से बीजेपी के हीरा सोलंकी को 12 हजार 719 वोटों के अंतर से हराया था. 2017 में कांग्रेस ने जिले की अन्य चार विधानसभा सीट अमरेली, सवरकुंडला, लाथी और धारी पर जीत हासिल की थी. 




रजोला सीट से आप, बीजेपी के प्रत्याशी


गुजरात विधानसभा 2022 के चुनावों में इस बार बीजेपी ने फिर से अपने उम्मीदवार हीरा सोलंकी को ही चुनावी मैदान में उतारा है.तो वहीं आम आदमी पार्टी ने भरत बलदानिया को दावेदारी सौंपी है. हालांकि राजनीतिक पर्यवेक्षकों का मानना यही है कि भले ही पिछले चुनावों में बीजेपी को हार मिली हो लेकिन इस बार बीजेपी अपनी स्थिती में सुधार कर अमरेली के चुनाव में वापसी करेगी. उनका यह भी मानना है कि इस बार के चुनाव 2017 के मुकाबले से बेहद अलग है. 


गौरतलब है कि गुजरात विधानसभा चुनावों में बस कुछ ही दिन और शेष बचे हैं. राज्य की सभी 182 विधानसभा सीटों पर दो चरणों में 1 और 5 दिसंबर को मतदान होना है. पहले चरण के मतदान में गुजरात की 89 सीटों पर वोटिंग होगी तो वहीं दूसरे चरण के मतदान में 93 सीटों पर मतदान होगा. सभी 182 विधानसभा सीटों के मतों  की गणना 8 दिसंबर को कराई जाएगी.


यह भी पढ़े:  Gujarat Election 2022: एक पुलिसमैन से आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष तक, गोपाल इटालिया का कैसा रहा सफर