Gujarat Election 2022: गुजरात विधानसभा के 19 जिलों के 89 सीटों पर 1 दिसंबर को मतदान संपन्न हो चुका है. पहले चरण के मतदान के बाद सभी राजनीतिक दल अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. पहले कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कांग्रेस की जीत का दावा करते हुए कहा कि राज्य में कांग्रेस को बहुमत मिलेगी. तो वही अब कांग्रेस के नेता पवन खेड़ा ने भी राज्य में अपनी पार्टी की जीत का दावा किया है.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस को 89 सीटों में से 55 सीटों पर जीत हासिल होगी. दरअसल पवन खेड़ा मीडिया से बातचीत कर रहे थे जिसमें उन्होंने कहा कि मुझे ऐसा लग रहा था कि आप लोग चुनाव आयोग के नियमों का उल्लंघन करते हुए आज भी ओपिनियन पोल चलाएंगे हालांकि आपने ओपिनियन पोल नहीं चलाया. इससे यह जाहिर होता है कि ओपिनियन पोल ना चलाना ही ओपिनियन पोल है. मुझे और आपको पता है कि कांग्रेस को इस बार 89 में से 55 सीटें तो हासिल ही होंगी.
'अपनी संभावित हार से बौखला गई है बीजेपी'
पवन खेड़ा ने कहा कि पहले चरण के मतदान में 55 सीटें कांग्रेस की झोली में है और यह बात मीडिया भी अच्छे से जानती है. इसमें कोई शक नहीं है. साथ ही उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि सूरत में हीरा व्यापारियों पर चल रही रेड ही बीजेपी की हार की बौखलाहट को दर्शाता है और दरअसल में यहीं एग्जिट पोल है.
साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि यह बीजेपी की हताशा भी है और एक तरह से संभावित हार से बौखलाहट भी है. उन्होंने बीजेपी को घेरते हुए कहा कि मतदान होने के ठीक एक ही दिन बाद हीरा व्यापारियों पर रेड पढ़ना इसका अर्थ यही साफ स्पष्ट होता है कि अपनी हार के डर से सहमी हुई बीजेपी संभावित हार का बदला ले रही है.
पवन खेड़ा ने आम आदमी पार्टी पर साधा निशाना
पवन खेड़ा ने आम आदमी पार्टी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के पास कुछ लोगों के फोन आ रहे हैं और वह लोग अपने हारने के डर के कारण कांग्रेस की पार्टी में शामिल होना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि हमने ऐसे लोगों की सूची तैयार कर ली है और इससे हम अपने प्रभारी को सौंप देंगे. खेड़ा ने आगे कहा कि कुछ दिनों में इसी मंच पर हम उन सभी लोगों का अपनी पार्टी में स्वागत करेंगे और कांग्रेस का फटका उन्हें पहनाएंगे.
यह भी पढ़ें: Gujarat Election 2022: दूसरे चरण के मतदान में ये हैं सबसे अमीर उम्मीदवार, जाने कितनी है संपत्ति