Gujarat Election: कांग्रेस ने 37 उम्मीदवारों की आखिरी लिस्ट जारी की, शंकर सिंह वाघेला के बेटे को मिला टिकट
Gujarat Election 2022: गुजरात चुनाव के लिए कांग्रेस की फाइनल लिस्ट में 37 उम्मीदवार शामिल हैं. इस सूची में बायद विधानसभा सीट से शंकर सिंह वाघेला के बेटे को टिकट दिया गया है.
Congress Candidate List Gujarat: गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 के लिए कांग्रेस ने अपनी आखिरी लिस्ट जारी कर दी है. गुजरात चुनाव के लिए कांग्रेस की फाइनल लिस्ट में 37 उम्मीदवार शामिल हैं. इस सूची में बायद विधानसभा सीट से शंकर सिंह वाघेला के बेटे को टिकट दिया गया है.
गोधरा से रश्मिता बेन को टिकट
पालनपुर से महेश पटेल, देवधर से शिवाभाई भूरिया, उंझा से अरविंद पटेल, विसनगर से कीर्ती भाई पटेल, बेचाराजी से भोपाभाई ठाकोर, अरक्षित सीट बिलोदा से राजू परघी, मेहसाणा से पीके पटेल, साणंद से रमेश कोली, ढोलका से अश्विन राठौर, गोधरा से रश्मिता बेन कालोल से प्रभात सिंह को टिकट मिला है.
13 नवंबर को 33 उम्मीदवारों की लिस्ट आई थी
बता दें कि इससे पहले गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने 13 नवंबर को उम्मीदवारों की लिस्ट जारी थी. इस सूची में 33 उम्मीदवारों के नाम शामिल थे. कांग्रेस ने वडगाम से जिग्नेश मेवाणी, अंकलाव से अमित चावड़ा को टिकट दिया था. इससे पहले कांग्रेस ने पांच और सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की थी. जबकि एक सीट पर उम्मीदवार भी बदला गया था.
वहीं, कांग्रेस ने 10 नवंबर को 46 नामों के साथ एक और सूची जारी की थी. इसके अलावा पार्टी की ओर से सात उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की गई थी. कांग्रेस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृह राज्य में बीजेपी को सत्ता से बेदखल करने की कोशिश कर रही है, जहां बीजेपी दो दशकों से अधिक समय से सत्ता में है. 182 सदस्यीय गुजरात विधानसभा के लिए दो चरणों में एक और पांच दिसंबर को चुनाव होंगे जबकि मतों की गिनती 8 दिसंबर को होगी.
वहीं, गुजरात चुनाव में सभी पार्टियों ने चुनाव प्रचार और प्रबंधन में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. बीजेपी की तरफ से खुद पीएम नरेंद्र मोदी ने चुनाव प्रचार की कमान संभाली हुई है. कांग्रेस भी 27 साल के बाद सत्ता में वापसी करने की हरसंभव कोशिश कर रही है, पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी गुजरात में दो बड़ी रैलियों को संबोधित करेंगे, वहीं आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल गुजरात के लगातार दौरे कर रहे हैं.