Gujarat Election 2022: पत्नी रिवाबा के लिए चुनाव प्रचार करते क्रिकेटर Ravindra Jadeja का दिखा शानदार 'टशन', आप भी देखिए वीडियो
गुजरात के उत्तर जामनगर की सीट से खड़ी हुई रिवाबा जडेजा के लिए उनके पति रविंद्र जडेजा रोड शो करते हुए नजर आए. वीडियो में रविंद्र जडेजा का शानदार टशन दिख रहा है.
गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान 1 दिसंबर को कराया जाएगा जिसमें मात्र 4 ही दिन बचे हैं. ऐसे में सभी पार्टियां जोरों शोरों से अपना चुनाव प्रचार, चुनाव सभाएं और रोड शो करने में जुट गई है. कोई भी राजनीतिक पार्टी किसी भी तरह अपनी हार का सामना नहीं करना चाहती है. पहले चरण के मतदान में उत्तर जामनगर की सीट पर चुनाव होना है. वहां से बीजेपी ने क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा को टिकट दिया है.
रिवाबा का यह पहला चुनाव होगा जिसमें वह बतौर उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रही हैं इसलिए उनके पति रविंद्र जडेजा उनका भरपूर सहयोग कर रहे हैं. वह उनके चुनाव प्रचार में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. उन्होंने अपनी पत्नी के चुनाव प्रचार के लिए रोड शो किया जिसका वीडियो सामने आया है. वीडियो में यह देखा जा रहा है कि वह लोगों के साथ गाड़ी पर सवार होकर चुनाव प्रचार करते दिख रहे हैं.
इस तरह नजर आए रविंद्र जडेजा
रविंद्र जडेजा को देखा जा सकता है कि वो क्रीम कलर का कुर्ता पहने और आंखों में काला चश्मा लगाए लोगों के साथ नजर आ रहे हैं. वह अपना हाथ हवा में लहरा कर लोगों को संबोधित करते हुए दिखाई दिए. पत्नी रविंद्र जडेजा ने पहले भी बताया था कि उनके पति उनके लिए बैकबोन की तरह हैं और वह उनका पूरा सहयोग करते हैं.
#WATCH गुजरात: क्रिकेटर रवींद्र जडेजा ने जामनगर उत्तर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रही अपनी पत्नी रिवाबा जडेजा के लिए प्रचार के दौरान रोड शो किया. pic.twitter.com/GmxfVgclD8
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 25, 2022
रविंद्र जडेजा की फोटो का इस्तेमाल करने से हुआ विवाद
रिवाबा जब से चुनावी मैदान में उतरी हैं वह आरोप और प्रत्यारोप का सामना कर रही हैं. हाल ही में उन्होंने अपने चुनाव प्रचार के लिए अपने ट्विटर हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया था जिसमें उन्होंने भारतीय टीम की जर्सी में रविंद्र जडेजा की फोटो अपने चुनाव प्रचार के लिए इस्तेमाल किया. जिसके बाद उसकी कड़ी निंदा की गई.
आप के विधायक ने पोस्टर की आलोचना करते हुए कहा कि पहले भारतीय टीम के खिलाड़ी राजनीति से दूर रहा करते थे. लेकिन अब वक्त ऐसा है कि वह राजनीति में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. बीजेपी ने किसी भी क्षेत्र को बर्बाद करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है.