Gopal Italia Allegated on BJP: गुजरात विधानसभा चुनावों के जैसे जैसे दिन नजदीक आते जा रहे हैं वैसे ही राजनीतिक दलों के लोग एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं. गुजरात की आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष गोपाल इटालिया ने चुनाव प्रचार में पथ्थरबाजी करने के लिए बीजेपी पर आरोप लगाया है. गोपाल इटालिया ने कहा कि सूरत के कतारगाम विधानसभा सीट पर जब वो जनसभा कर रहे थे तो बीजेपी ने पत्तथरबाजी की घटना को अंजाम दिया है. 


क्या कहा गोपाल इटालिया ने? 


गोपाल इटालिया ने अपने ट्विटर हैंडल पर जनसभा की तस्वीर साझा करते हुए कहा कि कतरगाम विधानसभा चुनाव हारने के डर से बौखला गए भाजपाई गुंडों ने आज मेरी जनसभा पर पत्थरबाजी की है जिसमे एक छोटे बच्चे को पथ्थर लगा है जिसमें वो घायल भी हो गया है.


उन्होनें आगे यह भी कहा कि यदि बीजेपी ने 27 साल मे कुछ काम कर लिया होता तो आज आम आदमी पार्टी की जनसभा मे पथ्थर फेंकने नही पड़ते. भाजपाई पथ्थरबाजो को जनता झाड़ू से जवाब देगी. 


 






मनीष सिसोदिया ने बीजेपी पर किया हमला


गोपाल इटालिया के ट्वीट करने के बाद मनीष सिसोदिया ने उनके ट्वीट को रिट्वीट करते हुए बीजेपी पर पुन: हमला किया. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री ने अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर कहा कि गुजरात और MCD हारने की बौखलाहट ने बीजेपी का दिमाग़ ख़राब कर दिया है. केजरीवाल जी से ख़ौफ खाये BJP के गुंडे आम लोगो पर पत्थरबाज़ी कर क्या हासिल करना चाहते हैं? सिसोदिया ने आगे यह भी कहा कि इनकी सत्ता के चंद दिन बाक़ी है. इनके हर कुकर्म का जनता इन्हें पूरा हिसाब देगी. 






गौरतलब है कि गुजरात की सभी 182 विधानसभा की सीटों पर दो चरणों में मतदान होगा. पहले चरण का मतदान 1 दिसंबर को 89 सीटों पर तो दूसरे चरण का मतदान 93  सीटों पर 5 दिसंबर को कराया जाएगा. राज्य के सभी 182 सीटों पर नतीजे आठ दिसंबर को आएंगे.


यह भी पढे़: Gujarat Election 2022: विवादों के बाद रिवाबा ने हटाया रवींद्र जडेजा की इंडियन टीम की जर्सी वाला ट्वीट, AIMIM ने BCCI को याद दिलाए नियम