Gujarat Chunav 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है. इस लिस्ट में सबसे दिलचस्प नाम हरभजन सिंह का है. हरभजन सिंह इस बार आम आदमी पार्टी के लिए वोट मांगते नजर आएंगे. एक क्रिकेटर से राज्यसभा सांसद बने हरभजन सिंह गुजरात चुनाव में अरविंद केजरीवाल की पार्टी के लिए प्रचार करेंगे.


बता दें कि आम आदमी पार्टी पहली बार गुजरात की 188 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ रही है. आप का दावा है कि वो इस बार सबसे अधिक सीटें जीत रही है. आप के गुजरात विधानसभा चुनाव लड़ने से मुकाबला त्रिकोणीय होने की उम्मीद कई लोगों है. आम आदमी पार्टी ने गुजरात में अपना सीएम फेस भी अनाउंस कर दिया है. आप का गुजरात में सीएम फेस इसपदान गढ़वी हैं. आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उनके नाम की घोषणा की थी. आइए अब देखत लेते हैं आप के 20 स्टार प्रचारकों की लिस्ट


कौन कौन स्टार प्रचारक


- अरविंद केजरीवाल
- मनीष सिसोदिया 
-भगवंत मान
-संजय सिंह 
-राघव चड्ढा 
-हरभजन सिंह 
-इसुदान गढवी 
-गोपाल इटालिया 
-अल्पेश कथीरिया
-युवराज जडेजा
-मनोज सोरथिया
- जगमल वाला
-राजू सोलंकी
- प्रवीण राम
- गौरी देसाई
- माथुर बलदानिया
- अजीत लोखिल
- राकेश हीरापारा
- बिजेंद्र कौर
- अनमोल गगन मान 


इससे पहले आम आदमी पार्टी ने गुजरात विधानसभा चुनाव में अपने उम्मीदवारों की छठी लिस्ट जारी की थी. इस लिस्ट में 20 नाम थे. अब तक आम आदमी पार्टी ने इस चुनाव के लिए अपने 73 उम्मीदवारों के नाम जारी कर दिये हैं.


गुजरात में कब होगा मतदान, कब आएंगे नतीजे


गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 के लिए दो चरणों में मतदान होगा. पहले चरण में एक दिसंबर को तो वहीं दूसरे चरण में आठ दिसंबर को वोट डाले जाएंगे. राज्य में हुए विधानसभा के नतीजे आठ दिसंबर को घोषित किए जाएंगे.