Hardikl Patel Taunt on Congress: बीजेपी ने वीरमगाम से कांग्रेस के पूर्व सदस्य हार्दिक पटेल को चुनावी मैदान में उतारा है. हार्दिक पटेल गुजरात चुनावों को लेकर बेहद ही उत्साह में है. साथ ही वह यह भी दावा करते हैं कि वीरमगाम में उनकी ही जीत होगी. पटेल ने अपनी पूर्व पार्टी कांग्रेस को रडार पर लिया. पटेल ने कहा कि कांग्रेस के लिए राहुल गांधी को भारत जोड़ो यात्रा करने के बजाय कांग्रेस जोड़ो यात्रा करनी चाहिए. उन्होनें यह भी कहा कि राहुल गांधी चुनाव के बाद आए या चुनाव से पहले गुजरात की जनता उनका मनोरंजन नहीं करेगी.
'कांग्रेस ने गुजरातवासियों का किया हमेशा अपमान'
हार्दिक पटेल ने कहा कि मैं कांग्रेस में था मुझे पता है कांग्रेस ने हमेशा गुजरात के लोगों का अपमान किया है.साथ ही उन्होनें गुजरात के गौरव और पहचान पर हमेशा सवाल खडे़ किए है. गुजरात की जनता कभी भी कांग्रेस को स्वीकार नही करेगी. कांग्रेस के साथ बीजेपी की कोई तुलना नहीं है और ना ही उसके साथ कोई मुकाबला हो सकता है. पटेल ने यह भी कहा कि हमारा मकसद सिर्फ गुजरात के विकास के मॉडल को आगे ले कर चलना है. गौरतलब है कि गुजरात विधानसभा की सभी 182 सीटों पर दो चरणों में 1 और 5 दिसंबर को मतदान होना है.
नरेंद्र मोदी हैं देश का गौरव -पटेल
अपने चुनावी मैदान में उतरने के लक्ष्य के बारे में एएनआई को बताते हुए पटेल ने कहा कि बीजेपी के द्वारा दी गई जिम्मेंदारी को लेकर मैं पूरी निष्ठा से काम करूंगा. उन्होनें यह भी कहा कि सभी को साथ लेकर चलते हुए वीरमगाम में जीत हासिल करूंगा. मुझे पूरा विश्वास है कि वीरमगाम के लोग मुझे ही जीताएंगे.
हार्दिक पटेल ने यह भी कहा कि वह बीजेपी में लोगों के लिए काम करने के लिए शामिल हुए हैं. वह एक छोटे सिपाही की तरह काम करेंगे. मैंने कभी किसी पद के लिए किसी के सामने कोई मांग नहीं रखी.