Gujarat Election 2022: हार्दिक पटेल ने कांग्रेस पर किया कटाक्ष, कहा- मैं कांग्रेस में था मुझे पता है...
हार्दिक पटेल 27 जून को कांग्रेस छोड़कर बीजेपी से जुड़ गए थे. उन्होनें डंके की चोट पर वीरमगाम में जीत का दावा किया है और यह भी कहा कि बीजेपी चुनावों में 182 में से 150 से ज्यादा सीट हासिल करेगी.
Hardik Patel: गुजरात विधानसभा चुनावों के लिए सभी राजनीतिक पार्टियां तैयार हैं. वह सभी पार्टियां गुजरात विधानसभा चुनावों में अपनी जीत का दावा कर रही हैं. ठीक ऐसा ही बीजेपी में शामिल हुए हार्दिक पटेल ने किया है. उन्होनें भी यह दावा किया 27 वर्षों से सत्ता में कायम बीजेपी ही चुनावों में जीत हासिल करेगी. हार्दिक पटेल पहले कांग्रेस के सदस्य थे लेकिन उन्होनें 27 जून को कांग्रेस को छोड़कर बीजेपी से जुड़ गए थे. हार्दिक पटेल ने डंके की चोट पर अपनी जीत का दावा किया है उन्होनें कहा कि वीरमगाम के लोग उनके लिए वोट करेंगे और उनके नए राजनीतिक आका आगामी चुनावों में 182 में से 150 से ज्यादा सीट हासिल करेंगे.
वीरमगाम से लड़ेंगे पटेल
29 वर्षीय हार्दिक पटेल ने कांग्रेस की ओर से 2012 और 2017 में पाटीदार नेता के रूप में निर्वाचन क्षेत्रों के चुनावी मैदान में जीत हासिल की थी. सत्तारूढ़ बीजेपी ने पाटीदार इलाकों से इसी सोच के साथ हार्दिक पटेल को चुनावी मैदान में उतारा है कि वह अहमदाबाद के निर्वाचन क्षेत्र में सत्ता को फिर से हासिल कर सके. बीजेपी की ओर से हार्दिक पटेल ऐसे दूसरे पूर्व कांग्रेस उम्मीदवार हैं जिन्हें पार्टी ने टिकट दिया है. इससे पहले बीजेपी ने कांग्रेस के पूर्व नेता तेजश्री पटेल को वीरमगाम से टिकट दिया था लेकिन वह चुनाव में नहीं जीत पाए थे. पटेल ने कहा कि वह बीजेपी के द्वारा दी गई जिम्मेदारी के लिए काम करेंगे और सभी लोगों को साथ लेकर वीरमगाम से जीत हासिल करेंगें.
आप, कांग्रेस गुजरात की सभ्यता, संस्कृति के खिलाफ
हार्दिक पटेल ने कांग्रेस और आप दोनो ही पार्टियों पर निशाना साधा है. उन्होनें कहा कि दोनो ही पार्टियां गुजरात की सभ्यता, संस्कृति के खिलाफ हैं. वह दोनों ही गुजरातवासियों के लिए सही नहीं हैं. इसलिए गुजरात के लोग उनको पसंद ही नहीं करेंगे. उन्होनें आप की बिजली मुफ्त देने पर भी निशाना साधा है. उन्होनें कहा कि यह दांव भी आप ने बीजेपी से ही कॉपी किया है. आप क्या गुजरात के लोगों को फ्री में बिजली देगी. यहा कि सरकार पहले से ही लोगो को फ्री बिजली पहुंचा रही है क्योंकि गुजरात के हर घर में पहले से ही सोलर पेनल है.
मैं कांग्रेस में था मुझे पता है...
हार्दिक पटेल ने अपनी पूर्व पार्टी कांग्रेस को हमेशा गुजरात के लोगों का मजाक उड़ाने के लिए घेरा है. पटेल ने कहा कि गुजरात के लोग कांग्रेस को जरा भी नहीं सुनना चाहते हैं. मैं कांग्रेस में रहा हूं इसलिए मैं जानता हूं. कांग्रेस ने गुजरातियों का अपमान किया है और राज्य के गौरव पर हमेशा सवाल उठाया है.''