(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Gujarat Election 2022: पहले चरण के चुनाव में कितने पुरुष, महिला और थर्ड जेंडर के प्रत्याशी, यहां जानिए
Gujarat Election 2022 गुजरात में पहले चरण के होने वाले मतदान के लिए सभी राजनीतिक दलों की तैयारियां पूरी हो चुकी है. जानिए पहले चरण में महिला, पुरुष और थर्ड जेंडर के कितने उम्मीदवार हैं?
Candidate in First Phase Election: गुजरात के सभी राजनीतिक दलों के पहले चरण के 788 उम्मीदवारों के लिए कल का दिन बेहद महत्वपूर्ण रहने वाला है क्योंकि कल गुजरात की पहले चरण के 19 जिलो की 89 सीटों पर मतदान होना है. गुजरात में लगभग सभी राजनीतिक दलों ने सभी सीटों पर अपने दावेदार उतारे हैं. केवल आप ने ही 88 सीटों पर उम्मीदवार दिए हैं. पहले चरण के मतदान में यदि प्रत्याशियों की बात करें तो 788 प्रत्याशियों में से पुरुष उम्मीदवारों की संख्या 718 है.
जबकि महिला उम्मीदवार केवल 69 है. जबकि 2017 के चुनावों में कुल 923 प्रत्याशी थे जिसमें से 57 महिला प्रत्याशी थी यानि 6 फीसदी महिलाओं ने चुनाव लड़ा था. वहीं इस चुनाव में भले ही थर्ड जेंडर के मतदाता हों लेकिन किसी भी राजनीतिक दल में से कोई भी थर्ड जेंडर का उम्मीदवार चुनाव नहीं लड़ रहा है. कल के चुनाव में थर्ड जेंडर प्रत्याशियों की संख्या 0 है.
इतने मतदाता लेंगे पहले चरण में हिस्सा
कल होने वाले पहले चरण के मुकाबले में 19 जिलों की 89 सीटों पर मतदान के लिए 25 हजार 393 पोलिंग बूथ बनाए गए है. जिसमें से 89 सीटों के लिए 2 करोड़ 39 लाख 56 हजार 817 कुल मतदाता भाग लेंगे. हालांकि कुल मतदाताओं में से 1 करोड़ 24 लाख, 22 हजार 518 पुरूष मतदाता है. इसके अलावा 1 करोड़ 15 लाख, 33 हजार 797 महिला मतदाता हैं. तो वहीं समाज के थर्ड जेंडर मतदाता कुल 503 हैं.
विभिन्न पार्टियों की कितनी महिला उम्मीदवार
गुजरात में भले ही महिला मतदाताओं की संख्या सही हो लेकिन उम्मीदवारों में संख्या उतनी ही कम है. इस बार के चुनाव में 182 सीटों पर 1 हजार 621 दावेदारों में से केवल महिला उम्मीदवार 139 ही हैं. बीजेपी और कांग्रेस ने बहुत कम महिला उम्मीदवारों को टिकट दिया है. बीजेपी ने इस बार के चुनाव में 12 महिलाओं को टिकट दिया है तो वहीं कांग्रेस ने 14 महिलाओं को मैदान में उतारा है. 2017 के चुनावों में इस बार महिला दावेदारों की संख्या बढ़ी है. पिछले चुनाव में बीजेपी ने केवल 10 महिलाओं को तो कांग्रेस ने केवल 14 महिलाओं को ही टिकट दिया था.