SC/ST Seat: गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के लिए 1 दिसंबर को राज्य के 19 जिलों में मतदाता अपना वोट दाखिल कराएंगे. यह सभी 19 जिलें सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात के अंतर्गत आते हैं. उन सभी जिलों में कुछ सीटें अनुसूचित जाति या समाज के पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित है. पहले चरण के मतदान में कुल 89 सीट पर मतदान होगा जिसमें से Genral(समान्य) कैटेगरी के लोग की कुल सीटें 68 है. समाज की अनूसुचित जाति के लिए (SC) वर्ग के लिए केवल 7 सीटें आरक्षित है. इसके अलावा एसटी (Scheduled Tribes) वर्ग के लिए कुल 14 सीटें आरक्षित की गई है.
पहले चरण की ये हैं 19 जिलें
गुजरात में पहले चरण के मतदान में 19 जिलों की 89 सीटों पर मतदान होना है.राज्य के वह 19 जिले जिसमें पहले चरण में मतदान होगा कच्छ, सुरेंद्रनगर, मोरबी, राजकोट, जामनगर, देवभूमि द्वारका, पोरबंदर, जूनागढ़, गिर सोमनाथ, अमरेली, भावनगर, बोटाद, नर्मदा, भरूच, सूरत, तापी, डांग्स, नवसारी, और वलसाड हैं. इन 19 जिलों में मतदान के बाद सौराष्ट्र कच्छ और दक्षिण गुजरात में चुनाव पूरा हो जाएगा. हालांकि दूसरे चरण के मतदान में कुल 93 सीटों पर मतदान होगा.
कुल कितने मतदाता की होगी भागीदारी
182 सीटों पर इस बार कुल 4 करोड़ 91 लाख 17 हजार 708 मतदाता दावेदारों का फैसला करेंगे. इनमें से 27 हजार 943 सर्विस वोटर है. इसके अलावा राज्य में थर्ड जैंडर के 1 हजार 417 व्यक्ति हैं. तो वहीं 80 साल से अधिक उम्र वाले लोगों की संख्या 9 लाख 87 हजार 999 मतदाता शामिल है. यदि 2017 के चुनाव परिणाम की बात करें तो कुल 67.30 प्रतिशत वोटिंग हुई थी.
पहले चरण में कुल 788 दावेदार
गुजरात के पहले चरण के मतदान में कुल 788 प्रत्याशी मैदान में है. पहले चरण के मतदान में 70 महिला उम्मीदवार, 339 निर्दलीय और बीजेपी, कांग्रेस के 89 दावेदार तो वहीं आप के 88 प्रत्याशी मैदान में है. जबकि उत्तर प्रदेश की बहुजन समाजवादी पार्टी के 57 और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन पार्टी ने केवल 6 विधानसभा क्षेत्रों पर अपने दावेदार खड़े किए है. गौरतलब है कि पहले चरण का मतदान 1 दिसंबर तो वहीं 5 दिसंबर को मतदान होगा लेकिन सभी 182 विधानसभा सीटों के मतों की गणना 8 दिसंबर को कराई जाएगी.
यह भी पढे़: Gujarat Election 2022: 'जो फसली बटेर होते हैं...', जेपी नड्डा का कांग्रेस-आप पर निशाना