Gujarat Assembly Elections 2022 : गुजरात में पहले चरण का मतदान 1 दिसंबर को होने वाला है. हरएक राजनितिक दल कोई भी मौका इस मुकाबले को दिलचस्प बनाने में नहीं छोड़ रहे. आणंद जिला में चुनाव का माहौल काफी गरमाया हुआ है. आणंद विधानसभा सीट पर कुल 12 निदर्लीय सहित सभी सियासी दलों के प्रत्याशी चुनाव के रण भूमि में हैं. इसकी वजह से भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस (Congress) चिंतित दिख रही है. दरअसल इस सीट पर कांग्रेस और बीजेपी की हार-जीत हमेशा कम अंतर से होती आई है. आम आदमी पार्टी (AAP ) के आने से इस बार का मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है. अगर इस मुकाबले में निदर्लीय 10 हजार वोट भी ले जाए तो इसका सीधा असर चुनाव के नतीजों पर पड़ेगा.


आणंद पूर्व सीट से निर्दलीय पर्चा भरने वाले उम्मीदवारों की नींद पिछले दो-तीन दिन से उड़ गयी है. भास्कर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, निर्दलीय उम्मीदवारों को बड़े सियासी दल के नेता लगातार फोन कर के हर रोज नए -नए ऑफर दे रहे हैं. निर्दलीय नेता ने दावा किया है कि परिवार पर और लोकल लोगों द्वारा दबाब डालकर जबरन समर्थन पाने की कोशिश की जा रही है. 


सोशल मीडिया पर डाला पोस्ट 


हाल ही में आणंद विधानसभा क्षेत्र के एक निदर्लीय प्रत्याशी का सोशल मीडिया पोस्ट काफी चर्चा में आ गया., जिसमें उसने दावा किया कि एक सियासी दल द्वारा समर्थन घोषित करने के लिए 5 लाख रूपये से अधिक का ऑफर दिया गया. वहीं उसने दावा किया कि दूसरे दल ने भी बम्पर ऑफर दिया है. इस संदर्भ में वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने और चुनाव आयोग में शिकायत किये जाने की धमकी से प्रदेश में  हड़कम मच गया. 


कांग्रेस का आरोप 


कलोल विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के विधायक बलदेवजी ठाकोर ने पुलिस अधिकारी पर कांग्रेस के कार्यकर्ता, क्षेत्र के लोगों और बिल्डरों को कार्यालय में बुलाकर निष्क्रिय होने के लिए धमकाने का आरोप भी लगाया है. इस मामले में त्वरित जांच नहीं होने पर विधायक ने अपना चुनाव प्रचार रोक कर प्रदेश कार्यालय में आंदोलन करने की चेतावनी भी दी है. शिकायत के मुताबिक कांग्रेस कार्यकर्ता और स्थानीय लोगों को पुलिस अधिकारी लगातार धमकी दे रहे हैं.