Gujarat Election 2022: जयंती पटेल हैं गुजरात के सबसे अमीर उम्मीदवार, संपत्ति जानकर नहीं होगा यकीन
जयंती पटेल राज्य के अब तक के सबसे अमीर उम्मीदवार हैं. वह 2022 के चुनावों में सबसे अमीर प्रत्याशी हैं.
![Gujarat Election 2022: जयंती पटेल हैं गुजरात के सबसे अमीर उम्मीदवार, संपत्ति जानकर नहीं होगा यकीन Gujarat Election 2022 Jayanti Patel is Richest Candidate in Gujarat election Poll know his total property Gujarat Election 2022: जयंती पटेल हैं गुजरात के सबसे अमीर उम्मीदवार, संपत्ति जानकर नहीं होगा यकीन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/19/39a16c677d53bccccc1df15e0fd0b89e166883624927975_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jayanti Patel is Richest Candidate in Poll: गुजरात विधानसभा चुनावों में सबसे ज्यादा अमीर उम्मीदवार भारतीय जनता पार्टी के सदस्य जयंती पटेल हैं. 2012 और 2017 के चुनावों में सौंपे हलफनामे के विशेलषण के आधार पर वह राज्य के अब तक के सबसे अमीर उम्मीदवार हैं. वह 2022 के चुनावों में सबसे अमीर प्रत्याशी हैं. चुनाव आयोग को सौंपे हुए हलफनामें में उन्होनें 661.29 करोड़ की संपत्ति दर्ज कराई है. जयंती पटेल ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मैं इस बात से बेखबर था कि मैं ही सबसे अमीर उम्मीदवार हूं.
उन्होंने कहा,'' मैं तीन दशकों से रियल इस्टेट के व्यापार के साथ जुड़ा हुआ हूं. मैं और मेरे बेटे ने अपने व्यापार को स्थापित करने में बहुत मेहनत की है और आज अपने व्यापार की सफलता से हम बेहद ही खुश हैं. जयंती पटेल का एक बेटा पंकज और एक बेटी प्रियंका है. जयंती के पिता सोमा पटेल मनसा तालुका में अपने पैतृक गांव अजोल में एक किसान थे. वर्तमान में पटेल का परिवार गांधी जिले के नाभोई में रहता है. उन्होनें बताया कि वह बीजेपी से जनसंघ के दिनों से ही जुड़े हुए हैं.
आभूषणों की कीमत
जयंती पटेल की आधिकारिक संपत्ति की घोषणा के मुताबिक उनकी व्यक्तिगत वार्षिक आय 44.22 लाख रूपये है जबकि उनकी पत्नी आनंदी की वार्षिक आय 62.7 लाख रूपये है. पटेल के स्वंय के आभूषणों की कीमत 92.4 लाख है जबकि उनकी पत्नी के आभूषणों की कीमत 1.2 करोड़ रूपये है. यही नही इसके अलावा उनके परिवार की चल संपत्ति 147.04 करोड़ रूपये की है जबकि अचल संपत्ति 514 करोड़ रूपये की है. जयंती पटेल की कुल देनदारी 233.8 करोड़ रूपये की है.
दो चरणों में मतदान
गौरतलब है कि गुजरात विधानसभा की सभी 182 सीटों पर दो चरणों में मतदान कराया जाएगा. पहले चरण की 89 सीटों पर 1 दिसंबर को मतदान होना है जबकि दूसरे चरण में 93 सीटों पर 5 दिसंबर को मतदान होना है तो वहीं मतों की गणना 8 दिसंबर को कराई जाएगी.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)