Gujarat Election 2022: जानें कौन हैं बीजेपी के मोरबी पुल हादसे के नायक कांतिलाल अमृतिया? आज पहले चरण के मतदान में है अग्निपरीक्षा
Gujarat Election News : मोरबी पुल हादसे में नायक के रूप में उभरे पूर्व बीजेपी विधायक कांतिलाल अमृतिया को पार्टी ने इस बार मोरबी विधानसभा से टिकट दिया है. इस सीट पर पहले चरण में मतदान है.
Gujarat Assembly Elections 2022: गुजरात में आज पहले चरण में 89 सीटों पर मतदान है. इस बार का चुनाव गुजरात में हुए पिछले कई चुनाव से काफी अलग है. इसकी वजह आम आदमी पार्टी (AAP)है. इस पार्टी के आ जाने से गुजरात चुनाव काफी दिलचस्प और त्रिकोणीय हो गया है. पहले चरण के मतदान के लिए कुल 788 उम्मीदवार चुनावी मैदान हैं. पहले चरण में होने वाले मतदान के लिए सभी पार्टियों ने कई बड़े चेहरे को चुनावी मैदान में उतारा है. इन उम्मीदवारों से पार्टी को काफी उम्मीदें भी हैं. भारतीय जनता पार्टी (BJP)ने मोरबी विधानसभा सीट से मौजूदा विधायक का टिकट काट कर कांतिलाल अमृतिया को इस सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है.
मोरबी पुल हादसे में नायक बन कर उभरे थे
मोरबी में हाल में ही हुए पुल हादसे में पानी में उतर कर लोगों की जान बचाने वाले नेता को बीजेपी ने टिकट दिया है. अमृतिया अपने लोगों की मदद करने के लिए जाने जाते हैं. साल 2012 में वह इस सीट पर 5 वीं बार विधायक बने थे. हालांकि 2017 के चुनाव में पार्टी ने उनके जगह ब्रजेश मेराज को टिकट दिया था. 29 अक्टूबर को हुए मोरबी पुल हादसे में अपनी जान की परवाह किए बिना वह पानी में जाकर कई लोगों की जान बचाई. इसके कारण पार्टी ने उन्हें यहां से टिकट दिया.
कब शुरू हुआ राजनीतिक सफर
साल 1995 के विधानसभा चुनाव में अमृतिया पहली बार मोरबी से विधायक बने थे. तब से वह 2012 तक इस सीट से विधायक बने रहे थे. अमृतिया छात्र जीवन से ही ABVP में भी शामिल हो गए थे. अमृतिया बहुत दिनों तक राष्ट्रीय स्वयं सेवा संघ की शाखा में भी अपना योगदान दिया है. कांतिलाल अमृतिया को उनके इलाके में लोग कानाभाई भी बुलाते हैं. इन्होंने कृषि और उघोग के क्षेत्र में काफी अच्छे काम किए हैं.
कब होंगे मतदान
182 सीटों वाले गुजरात में 89 सीटों के लिए पहले चरण का मतदान आज है. वहीं बाकी के 93 सीटों के लिए दूसरे चरण का मतदान 5 दिसंबर को होगा. इस चुनाव के नतीजे 8 दिसंबर को आएंगे. बीजेपी ने इस बार अपने कई मौजूदा विधायकों के टिकट काट दिए हैं.