Gujarat Election 2022 : रिवाबा को अपना सरनेम बदलवाने का समय भी नहीं मिला, अभी भी रिवाबा हरदेव सिंह सोलंकी हैं- नयनाबा
Gujarat Election 2022 : दरअसल रवींद्र जडेजा की बहन नयनाबा जडेजा कांग्रेस पार्टी से हैं और जामनगर सीट पर अपनी भाभी के खिलाफ प्रचार कर रही हैं.
![Gujarat Election 2022 : रिवाबा को अपना सरनेम बदलवाने का समय भी नहीं मिला, अभी भी रिवाबा हरदेव सिंह सोलंकी हैं- नयनाबा Gujarat Election 2022 Naynaba accused Rivaba that she could not get her caste Jadeja done in 6 years Gujarat Election 2022 : रिवाबा को अपना सरनेम बदलवाने का समय भी नहीं मिला, अभी भी रिवाबा हरदेव सिंह सोलंकी हैं- नयनाबा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/23/8d54442758f8507a97f457017279206a1669179869412398_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Gujarat Election 2022 : गुजरात में सियासी लड़ाई अपने चरम पर है. राजनीतिक उठापटक से परिवार तक अछूता नहीं रहा है. जामनगर नॉर्थ से बीजेपी की टिकट पर चुनाव लड़ रहीं स्टार क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा के लिए पहला ही चुनाव आसान नहीं है. उन्हें अपने ही परिवार के सदस्य से चुनौती मिल रही है. दरअसल रवींद्र जडेजा की बहन नयनाबा जडेजा कांग्रेस पार्टी से हैं और जामनगर सीट पर अपनी भाभी के खिलाफ प्रचार कर रही हैं. दोनों के बीच वाकयुद्ध शुरू से ही चल रहा है. अब एक बार फिर नयनाबा ने रिवाबा पर व्यंग्य किया है.
नयनाबा का रिवाबा पर व्यंग्य
कांग्रेस की महामंत्री नयनाबा ने अब रिवाबा की जाति को लेकर व्यंग किया है. भास्कर की खबर के मुताबिक नयनाबा ने उन्हें बाहरी उम्मीदवार बताया है. उन्होंने रिवाबा पर व्यंग्य करते हुए कहा है कि 6 साल में अपनी जति जाडेजा नहीं करवा पाईं. आज भी उनका नाम रिवाबा हरदेव सिंह सोलंकी ही है. उन्हें 6 साल में अपनी जाति बदलवाने का भी समय नहीं मिला. वह केवल ग्लैमर के लिए रविन्द्र जडेजा का इस्तेमाल कर रही हैं.
लोगों के बीच अच्छी पकड़ रखती हैं रिवाबा
जब से रिवाबा को टिकट मिला है, तब से उनकी ननद नैना उनका खुलकर विरोध करती हुई नजर आ रही हैं. वह अपनी भाभी के खिलाफ खड़े हुए दीपेंद्र सिंह जडेजा के समर्थन में जमकर वोट मांग रही हैं. नैना को भी कांग्रेस पार्टी से जुड़े हुए ज्यादा समय नहीं हुआ है. रिवाबा के बीजेपी में शामिल होने के कुछ ही समय बाद उन्होंने कांग्रेस से नाता जोड़ लिया था. कांग्रेस से जुड़ने के बाद से ही उनकी यहां लोगों में काफी अच्छी पकड़ बताई जाती है. यही कारण है कि वह इतने कम समय में जामनगर कांग्रेस महिला मोर्चा की अध्यक्ष भी हैं.
गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 के लिए दो चरणों में एक और पांच दिसंबर को मतदान होंगे. राज्य की 182 सीटों पर मतदान आठ दिसंबर को होगा.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)