Gujarat Election 2022: 2017 के चुनाव में 1% से कम वोट शेयर वाली पार्टियां इसबार अधिक उम्मीदवारों के साथ मैदान में
2017 के चुनाव में कई पार्टियां 1% से भी कम वोट हासिल कर पाई थी लेकिन इस बार उन सभी पार्टियों ने अधिक उम्मीदवारों को टिकट दिया है. जाने कौन सी पार्टियों ने कितने उम्मीदवारों को टिकट दिया है.
![Gujarat Election 2022: 2017 के चुनाव में 1% से कम वोट शेयर वाली पार्टियां इसबार अधिक उम्मीदवारों के साथ मैदान में Gujarat Election 2022 Parties with less than 1 percent vote share in 2017 elections have more candidates in this election Gujarat Election 2022: 2017 के चुनाव में 1% से कम वोट शेयर वाली पार्टियां इसबार अधिक उम्मीदवारों के साथ मैदान में](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/23/99ae5efb3df46eb38b8d817c4aa0c0901669220514645398_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Gujarat Election 2022: 2017 के गुजरात विधानसभा चुनाव में ऐसी बहुत सी राजनीतिक पार्टियां थीं जो 1% वोट भी नहीं हासिल कर पाई थी. लेकिन इस बार भी वही पार्टियां अधिक उम्मीदवारों के साथ चुनावी मैदान में उतर गई हैं. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक 2017 के गुजरात विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 29 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे, लेकिन आप ने उन सभी 29 सीटों को खो दिया था. चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक इस बार अरविंद केजरीवाल ने गुजरात विधानसभा 2022 के चुनाव के लिए 182 सीटों में से 181 उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारा है.
समाजवादी पार्टी ने 3 गुना अधिक प्रत्याशियों को दिया टिकट
गुजरात के पिछले विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी ने 4 सीट पर अपने उम्मीदवार उतारे थे. वह सिर्फ 0.01 प्रतिशत ही वोट हासिल कर पाई थी. लेकिन इस बार वही समाजवादी पार्टी ने 4 सीटों से बढ़कर 17 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. 2017 के चुनाव में जिन 4 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा था उनके जमानत को जब्त हो गया था.
एआईएमआईएम के 13 प्रत्याशी मैदान में
भारतीय ट्राईबल पार्टी ने 2017 के चुनाव में 0.7 वोट शेयर के साथ 2 सीटों पर जीत हासिल की थी. लेकिन इस बार भी बीटीपी ने अपने उम्मीदवारों को बढ़ाते हुए 26 प्रत्याशियों को चुनावी मैदान में उतारा है. ऑल इंडिया मजलिस- ए- इत्तेहादुल मुस्लिमीन पार्टी के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने विधानसभा चुनावों के लिए 13 प्रत्याशियों को टिकट दिया है.
बसपा ने 101 उम्मीदवारोंं को दिया टिकट
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने 2017 के विधानसभा चुनावों में 139 उम्मीदवारों को टिकट दिया था. जिन्होंने 0.69 प्रतिशत वोट हासिल किए थे. लेकिन इस बार आंकड़ों के मुताबिक बसपा ने केवल 101 उम्मीदवारों को ही टिकट दिया है. यह आंकड़े पिछले चुनाव के मुकाबले कम है.
गौरतलब है कि गुजरात विधानसभा की सभी 182 सीटों पर चुनाव दो चरणों में 1 और 5 दिसंबर को कराया जाएगा पहले चरण के चुनाव के लिए 89 सीटों पर मतदान होगा. वही दूसरे चरण के चुनाव में कुल 93 सीटों पर मतदान किया जाएगा.
यह भी पढ़ें:‘जो सबक आपने 2002 में सिखाया...’, गुजरात दंगे को लेकर गृह मंत्री अमित शाह की टिप्पणी पर ओवैसी का पलटवार
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)