Gujarat Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 के लिए पहले चरण के मतदान में अब लगभर एक हफ्ते का समय ही बचा है. सभी पार्टियां अपनी जीत का दावा कर रही है. मतदान में जनता किसका साथ देती है इसका पता तो आठ दिसंबर को आने वाले नतीजे में चल जाएगा , लेकिन उससे पहले अलग-अलग सर्वे में जनता का मूड जानने की कोशिश हुई है. तमाम न्यूज़ चैनल्स ने सर्वे कर पता लगाने की कोशिश की है कि कौन सी पार्टी इस चुनाव में कितनी सीटें जीतेंगी. कौन राज्य के अगले सीएम के तौर पर जनता की पहली पसंद है. आइए जानते हैं ऐसे ही एक सर्वे के अनुमान के बारे में
इंडिया टीवी-मैटराइज ओपिनियन पोल में जनता से पूछा गया कि राज्य का अगला CM कौन होगा. आइए जानते हैं जनता का जवाब...
मुख्यमंत्री पद के लिए उनकी पसंद के बारे में पूछे जाने पर, 32 फीसदी लोगों ने भूपेंद्र पटेल को, 7 फीसदी ने आप नेता इसुदन गढ़वी को, छह फीसदी ने कांग्रेस नेता शक्तिसिंह गोहिल को, 4 फीसदी ने भरत सिंह सोलंकी को, 4 फीसदी ने सुखराम राठवा को, 4 फीसदी ने अर्जुन मोदवाडिया और जगदीश ठाकोर को 3 प्रतिशत लोगों ने अपनी पसंद बताया.
बता दें कि पहली बार राज्य में चुनाव लड़ रही आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने गुजरात में अपने मुख्यमंत्री पद के चहेरे की घोषणा पहले ही कर दी थी. केजरीवाल ने इसुदान गढ़वी को सीएम फेस घोषित किया है. इसुदान गढ़वी पेशे से पत्रकार रह चुके हैं. पार्टी ने पंजाब की तरह गुजरात के लोगों से इस संबंध में उनकी राय मांगी थी कि गुजरात का मुख्यमंत्री कौन होना चाहिए. लोगों को राय के बाद ही पार्टी ने सीएम चहरे की घोषणा की.
आपको बता दे गढ़वी साल 2021 में एक विवाद में भी फंस चुके थे. गुजरात में एक पेपर लीक की घटना के बाद, आप कार्यकर्ताओं ने विरोध करने के लिए बीजेपी मुख्यालय कमलम में धावा बोल दिया था. बीजेपी ने आरोप लगाया था कि इसुदान गढ़वी ने शराब पीकर पार्टी कार्यालय में घुसने और महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार करने कि कोशिश की थी. हालांकि कि जब पुलिस कि जांच हुई तब शराब बहुत कम मात्रा में पाई गयी थी.
बता दें कि गुजरात में विधानसभा का चुनाव दो चरणों में है. पहले चरण का मतदान एक दिसंबर को तो वहीं दूसरे चरण का मतदान पांच को होगा. राज्य की सभी 182 सीटों पर नतीजे आठ दिसंबर को घोषित किए जाएंगे.