Gujarat Election 2022: गुजरात चुनाव में दूसरे चरण के लिए आज (05 दिसंबर को) मतदान हो रहा है. दूसरे चरण और अंतिम चरण में प्रदेश के 14 जिलों की कुल 93 सीटों पर वोटिंग जारी है. वोटरों में सुबह 8 बजे से ही उत्साह देखने को मिल रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अहमदाबाद में स्थित रानिप के 177 नंबर पोलिंग बूथ में अपना वोट डाला.
वोट डालने के बाद पीएम मोदी ने मीडिया से भी बात की. इस दौरान पीएम ने लोगों से ज्यादा से ज्यादा वोटिंग करने की अपील की. पीएम मोदी ने चुनाव आयोग की ओर से की गई व्यवस्थाओं के लिए आयोग को धन्यवाद दिया. लोकतंत्र के इस उत्सव को मनाने के लिए मतदाताओं को भी बधाई दी.
जनता और EC को दिया धन्यवाद
प्रधानमंत्री ने कहा कि गुजरात हिमाचल और दिल्ली के मतदाताओं ने लोकतंत्र के इस उत्सव को बहुत ही उत्साह और उमंग के साथ मनाया. पीएम मोदी ने लोकतंत्र के इस उत्साह के लिए देशवासियों का शुक्रिया अदा किया. चुनाव आयोग के सुव्यवस्थित इंतजामों के लिए बधाई दी. पीएम ने कहा कि उन्होंने पूरी दुनिया के भारत के लोकतंत्र की प्रतिष्ठा को बढ़ाने का काम किया है. इसके लिए मैं उनका हृदय से अभिनंदन करता हूं.
अहमदाबाद में पीएम ने डाला वोट
बीजेपी समर्थकों ने पोलिंग बूथ पर ढोल-नगाड़ों के साथ प्रधानमंत्री का स्वागत किया. पीएम मोदी के साथ वोट डालने को लेकर लोगों में काफी खुशी देखने को मिली. कुछ वोटर्स तो ऐसे भी थे जो सुबह से ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने का इंतजार कर रहे थे. पीएम मोदी ने 9 बजे के करीब अपना वोट डाला. वोट डालने के बाद प्रधानमंत्री अपने भाई से मिलने उनके घर गए. भाई के घर से निकलने के बाद पीएम मोदी ने मीडिया से भी बात की.
08 दिसंबर को आएंगे नतीजे
इस चरण में गुजरात के 14 जिलों की कुल 93 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. दूसरे चरण की वोटिंग के लिए लगभग 26 हजार मतदान केंद्रों पर करीब ढाई करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. दूसरे चरण की 93 सीटों पर कुल 833 उम्मीदवार मैदान में हैं. वहीं पहले चरण में 19 जिलों की 89 सीटों पर कुल 788 उम्मीदवार मैदान में थे. जिनकी किस्मत EVM में बंद हो चुकी है. पहले चरण में 01 दिसंबर को मतदान हुआ था. चुनाव के नतीजे 08 दिसंबर को आएंगे.