Gujarat Election 2022: नहीं थम रही जडेजा परिवार में 'राजनीतिक लड़ाई', अब बहन ने पत्नी पर लगाए ये आरोप
रवींद्र जडेजा की बहन नयनाबा ने रिवाबा जडेजा पर एक और आरोप लगाया है जिसमें उन्होनें कहा कि रिवाबा चुनाव प्रचार के लिए बच्चों का इस्तेमाल कर रहीं हैं.
![Gujarat Election 2022: नहीं थम रही जडेजा परिवार में 'राजनीतिक लड़ाई', अब बहन ने पत्नी पर लगाए ये आरोप Gujarat Election 2022 Ravindra Jadeja's sister naynaba accuses rivaba of using children in election campaign Gujarat Election 2022: नहीं थम रही जडेजा परिवार में 'राजनीतिक लड़ाई', अब बहन ने पत्नी पर लगाए ये आरोप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/21/d1d1f06d6ae4c149186f8f8acda052bc166900479510275_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rivaba Jadeja vs Naynaba: रवींद्र जडेजा की पत्नी और जडेजा की बहन में आरोपों और प्रत्यारोपों का सिलसिला अब तक यूहीं बरकरार है. अब जडेजा की बहन नयनाबा ने अपनी भाभी रिवाबा जडेजा पर एक नया आरोप लगाया है. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए नयनाबा ने कहा कि कांग्रेस ने आगामी चुनावों के प्रचार के लिए बच्चों का इस्तेमाल करने के लिए रीवाबा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.
नयनाबा ने संवाददाताओं से बात करते हुए कहा कि रिवाबा सहानुभूति प्राप्त करने के लिए बच्चों का इस्तेमाल कर रही है. इसलिए इसे बाल श्रम का जघन्य अपराध माना जाएगा. नयनाबा ने बताया कि कांग्रेस के वरिष्ठ अधिकारियों ने इस मामलें में चुनाव आयोग से शिकायत दर्ज कराई है.
उत्तर जामनगर से कैसे प्रतिद्वंदी बन सकती रिवाबा?
बाल श्रम के अलावा उन पर यह भी आरोप लगाए गए कि वह राजकोट पश्चिम की मतदाता है तो वह कैसे उत्तर जामनगर से चुनाव लड़ सकती है. नयनाबा ने अपनी भाभी की ओर यह भी इंगित करते हुए कहा कि चुनाव के फॉर्म में उनकी भाभी का नाम रीवा सिंह हरदेव सिंह सोलंकी है. उन्होंनें बस जडेजा का उपनाम प्रयोग करने के लिए अपने नाम के साथ ब्रैकेट में रविंद्र जडेजा का नाम रखा है. नयनाबा ने यह भी आरोप लगाया कि शादी के छ: सालों में रिवाबा को इतना भी समय नहीं मिला कि वह अपने नाम में सुधार कर सके.
रिवाबा जडेजा के जीतने के मौके हैं कम'
उत्तर जामनगर की सीट रविंद्र जडेजा के परिवार की दो महिला प्रतिद्वंदीयों के बीच एक तीखी राजनीतिक लड़ाई देखनें को मिल सकती है. जहां भारतीय ऑल राउंडर की पत्नी बीजेपी की ओर से चुनावी मैदान में उतरी हैं तो वहीं उनकी बहन विपक्षी पार्टी कांग्रेस की ओर उत्तर जामनगर की सीट पर लड़ रहीं है. नयनाबा ने अपनी जीत पर दावा करते हुए कहा कि रिवाबा जडेजा के जीतने के मौके इसलिए कम हैं क्योंकि वह एक सेलिब्रिटी है और जामनगर के लोग एक स्थानीय नेता चाहते हैं जो उनके लिए काम कर सके.
यह भी पढ़े: Gujarat Election: जयराम ठाकुर बोले- कांग्रेस का कोई भविष्य नहीं, 8 दिसंबर को गुजरात-हिमाचल में खिलेगा कमल
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)