Gujarat Election: सोने और हीरे के गहने, 1.5 करोड़ की गाड़ियों की मालकिन हैं जडेजा की पत्नी, इस सीट से लड़ रहीं चुनाव
Gujarat Election 2022: हलफनामा में रिवाबा ने बताया है कि उनकी और उनके पति रविंद्र जडेजा दोनों की मिलाकर 97 करोड़ की संपत्ति है. रिवाबा के पास 62.35 लाख की चल संपत्ति है.
Gujarat Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 में भारतीय क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की पत्नी को बीजेपी ने अपनी उम्मीदवार बनाया है. बीजेपी के चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ रहीं जडेजा की पत्नी रिवाबा को जामनगर उत्तर विधानसभा से टिकट मिला है. इसी सिलसिले में रिवाबा ने 14 नवंबर को अपना नामांकन पर्चा भरा, इस दौरान उन्होंने हलफनामा भी दाखिल किया. हलफनामा में रिवाबा जडेजा ने अपनी संपत्ति की जानकारी दी.
दाखिल किए गए हलफनामे के मुताबिक रिवाबा जडेजा अकूत संपत्ति की मालकिन हैं. जडेजा दंपति के पास 97 करोड़ की संपत्ति है, जिसमें करोड़ों रुपये की जमीन के साथ आलीशान घर शामिल है. रिवाबा ने बताया है कि उनके और उनके पति के पास एक करोड़ रुपये के गहने हैं. रविंद्र जडेजा भारत के बड़े क्रिकेट खिलाड़ी हैं, वह क्रिकेट के अलावा कई ब्रांड्स को एंडोर्स भी करते हैं जिससे उनकी कमाई होती है. रविंद्र जडेजा ने साल 2021-22 में 18.56 करोड़ रुपये की कमाई दिखाई थी.
दोनों की संपत्ति
हलफनामा में रिवाबा ने बताया है कि उनकी और उनके पति रविंद्र जडेजा की मिलाकर 97 करोड़ की संपत्ति है. रिवाबा के पास 62.35 लाख की चल संपत्ति है, वहीं रविंद्र जडेजा के पास 37.43 करोड़ रुपये की चल संपत्ति है. इसके अलावा उनकी पारिवारिक चल संपत्ति की बात करें तो वो 26.25 करोड़ रुपये है. रविंद्र जडेजा के नाम से 33 करोड़ 5 लाख रुपये से अधिक की अचल संपत्ति है. इसमें खेती की जमीन, कॉमर्शियल प्लॉट, रेजिडेंशियल प्लॉट और उनका आलीशान घर शामिल है.
रिवाबा के पास 34.80 लाख का सोना
क्रिकेटर रविंद्र जडेजा के पास सोना, चांदी और हीरों का भी खजाना है. हलफनामे में बताया गया है कि रिवाबा के पास 34.80 लाख रुपये के सोने के गहने, 14.80 लाख रुपये के हीरे और 8 लाख रुपये की चांदी के गहने हैं. जबकि रविंद्र जडेजा के पास 23.43 लाख रुपये के सोने के गहने हैं. इसके अलावा उनके पास लगभग डेढ़ करोड़ रुपये की महंगी गाड़ियां हैं. बता दें कि 182 सदस्यीय गुजरात विधानसभा के लिए दो चरणों में एक और पांच दिसंबर को चुनाव होंगे जबकि मतों की गिनती 8 दिसंबर को होगी.
यह भी पढ़ें: Gujarat Election: कांग्रेस ने 37 उम्मीदवारों की आखिरी लिस्ट जारी की, शंकर सिंह वाघेला के बेटे को मिला टिकट