एक्सप्लोरर
Advertisement
Gujarat Election 2022: गुजरात में बागी नेता बिगाड़ सकते हैं चुनावी समीकरण, जानें इन सीटों पर बीजेपी और कांग्रेस का क्या है हाल
Gujarat Election News : गुजरात में इस बार के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के लिए आसान राह नहीं होने वाली है. कई सीटों पर बागी विधायक और निर्दलीय उम्मीदवार चुनावी समीकरण बिगाड़ सकते हैं.
Gujarat Assembly Elections 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान होने में महज 2 दिनों का समय रह गया गया है. गुजरात के कुछ जिले के विधानसभा सीटों पर बीजेपी के बागी विधायक चुनावी समीकरण को बिगाड़ सकते हैं. ऐसी ही समस्या वडोदरा जिले में खड़ी हो गई है. इस जिले की 5 विधानसभा सीट बीजेपी और कांग्रेस दोनों पार्टियों के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बन गया है. वडोदरा के इन 5 सीटों पर 3 सीट पर बीजेपी ने जीत हासिल किया था. वहीं दो सीटों पर कांग्रेस ने जीत दर्ज किया था.
निर्दलीय विधायक बन रहे हैं सिर दर्द
बीजेपी के लिए वडोदरा जिले की वाघोडिया सीट इस बार जीतना मुश्किल लग रहा है. इसका वजह यह है कि साल 2017 में इस सीट से बीजेपी के विधायक रहे मधु श्रीवास्तव का टिकट बीजेपी ने इस बार काट दिया है. इसके बाद मधु श्रीवास्तव ने इस सीट से निर्दलीय नामांकन पर्चा भरा है. उन्होंने इस सीट पर बीजेपी को हराने की कसम खाई हुई है. इस इलाके में उनकी पकड़ काफी अच्छी मानी जाती है.
बीजेपी के लिए वडोदरा जिले की वाघोडिया सीट इस बार जीतना मुश्किल लग रहा है. इसका वजह यह है कि साल 2017 में इस सीट से बीजेपी के विधायक रहे मधु श्रीवास्तव का टिकट बीजेपी ने इस बार काट दिया है. इसके बाद मधु श्रीवास्तव ने इस सीट से निर्दलीय नामांकन पर्चा भरा है. उन्होंने इस सीट पर बीजेपी को हराने की कसम खाई हुई है. इस इलाके में उनकी पकड़ काफी अच्छी मानी जाती है.
पादरा सीट पर भी मुश्किल लग रहा है जीतना
कमोवेश बीजेपी का यही हाल पादरा विधानसभा सीट पर देखने को मिल रहा है. इस विधानसभा सीट पर पार्टी के ही बागी नेता दिनू मामा बीजेपी के सिरदर्द का कारण बन रहे हैं. बीजेपी ने इस सीट पर अबकी बार चैतन्य सिंह झाला को टिकट दिया गया है. कांग्रेस के लिए भी इस सीट पर दोबारा कब्जा करना आसान नहीं लग रहा है. उनके विधायक जसपाल सिंह के खिलाफ क्षेत्र में सत्ता विरोधी लहर चल रही है, जिसका फायदा बीजेपी को मिल सकता है.
कमोवेश बीजेपी का यही हाल पादरा विधानसभा सीट पर देखने को मिल रहा है. इस विधानसभा सीट पर पार्टी के ही बागी नेता दिनू मामा बीजेपी के सिरदर्द का कारण बन रहे हैं. बीजेपी ने इस सीट पर अबकी बार चैतन्य सिंह झाला को टिकट दिया गया है. कांग्रेस के लिए भी इस सीट पर दोबारा कब्जा करना आसान नहीं लग रहा है. उनके विधायक जसपाल सिंह के खिलाफ क्षेत्र में सत्ता विरोधी लहर चल रही है, जिसका फायदा बीजेपी को मिल सकता है.
डभोई में आप कर सकता है कमाल
डभोई विधानसभा सीट पर बीजेपी के ही दोनों उम्मीदवार आमने सामने आ गए हैं. इस सीट पर लड़ाई इन्हीं दो उम्मीदवारों के बीच चल रही है. इस पर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार सहकारी क्षेत्र से जुडे़ मतदाताओं को रिझाकर दोनों उम्मीदवारों को बड़ा झटका दे सकते है. सावली विधानसभा सीट पर बीजेपी के उम्मीदवार केतन ईमानदार के लिए राह थोड़ी आसान लग रही है. हालांकि वोटों का अंतर कम हो सकता है.
पार्टी के अंदर ही है विरोध
करजण विधानसभा सीट पर बीजेपी को पार्टी के भीतर के अंतरविरोधों को झेलना पड़ सकता है. इसकी वजह यह है कि इस सीट पर बीजेपी ने अक्षय पटेल को अपना उम्मीदवार बनाया है. पटेल पहले कांग्रेस पार्टी में ही थे, चुनाव के बाद वह बीजेपी में शामिल हो गए थे.
कब होंगे मतदान
182 विधानसभा सीटों वाले गुजरात में इस बार दो चरणों में चुनाव होने वाले हैं. 89 सीट के लिए पहले चरण का मतदान 1 दिसंबर को होने वाले हैं. वहीं बाकी के 93 सीट के लिए मतदान 5 दिसंबर को होगा. इस चुनाव के नतीजे 8 दिसंबर को आएंगे.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, चुनाव 2024 और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
चुनाव 2024
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
Advertisement
संजीव श्रीवास्तव, फॉरेन एक्सपर्ट
Opinion