Richest Candidate: गुजरात विधानसभा के पहले चरण के 19 जिलों की 89 सीटों पर मतदान 1 दिसंबर को संपन्न हो चुका है. पहले चरण में सबसे ज्यादा मतदान नर्मदा सीट पर 78.24% हुआ तो वही सबसे कम मतदान बोटाद क्षेत्र में 57.58% कुल मतदान हुआ. हालांकि अब राज्य के दूसरे चरण की 93 विधानसभा सीटों पर मतदान 5 दिसंबर को कराया जाएगा. राज्य की 93 सीटों पर कुल 833 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. बता दें कि पहले ही चरण की तरह दूसरे चरण में भी विभिन्न राजनीतिक दलों के सबसे अमीर दावेदार चुनावी मैदान में उतरे हैं. उन दावेदारों की अमीरी का खुलासा एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) की रिपोर्ट से हुआ जिसमें ऐसे पांच उम्मीदवार हैं जिनकी संपत्ति अरबों में है. 


दूसरे चरण के वह पांच उम्मीदवार में जेएस पटेल, बलवंत सिंह चंदन सिंह राजपूत, अजीत सिंह पुरुषोत्तम ठाकोर, रघुभाई मोरारजी भाई देसाई, और धर्मेंद्रसिंह रानुभा वाघेला शामिल है. जाने इन सभी उम्मीदवारों के पास कितने अरबों की संपत्ति है.


1- जेएस पटेल- दूसरे चरण के मतदान में बीजेपी के जेएस पटेल उम्मीदवार सबसे अमीर उम्मीदवार है. चुनाव आयोग को सौंपे गए हलफनामे के अनुसार इनके पास 6,61,28,81,500 रुपये की कुल संपत्ति है. जेएस पटेल बीजेपी की ओर से मनसा सीट पर चुनाव लड़ेंगे.


2-  बलवंतसिंह चंदनसिंह राजपूत-  बीजेपी के जे एस पटेल के बाद बलवंतसिंह चंदनसिंह राजपूत बीजेपी के सबसे अमीर उम्मीदवारों में से एक है. बीजेपी ने इन्हें सिद्धपुर निर्वाचन सीट से टिकट दिया है. चंदन सिंह राजपूत ने चुनाव आयोग को कुल 3 अरब 72 करोड़ 65 लाख 34 हजार 801 की संपत्ति दर्ज कराई है.


3-  अजीत सिंह पुरुषोत्तम ठाकोर-  गुजरात में दूसरे चरण के मतदान में आम आदमी पार्टी के अजीत सिंह पुरुषोत्तम ठाकोर सबसे अमीर उम्मीदवारों में से एक है. अजीत सिंह के पास कुल 3,72,65,34,801 रुपये की संपत्ति है. आप ने इन्हें राज्य की दभोई सीट से चुनावी मैदान में उतारा है. 


4-  रघुभाई मोराजभाई देसाई-  कांग्रेस के उम्मीदवार रघुभाई मोराजभाई देसाई 93 सीटों में से राधनपुर सीट से चुनावी मैदान में उतरे हैं. उन्होंने चुनाव आयोग को हलफनामे में  3,43,08,07,125 रुपये की कुल संपत्ति दर्ज कराई है. 


5-  धर्मेंद्रसिंह रानुभा वाघेला- गुजरात चुनाव में यह ऐसे अमीर प्रत्याशी हैं जो निर्दलीय रूप से चुनाव लड़ रहे हैं. धर्मेंद्रसिंह रानुभा वाघेला के पास 1,11,98,39,741 रुपये की कुल संपत्ति है.  निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में धर्मेंद्रसिंह राज्य की वाघोडिया सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. 


यह भी पढ़ें- Gujarat Election 2022: अहमदाबाद में रोड शो करने से पहले पीएम मोदी ने की भद्रकाली मंदिर में पूजा, देखें तस्वीरें