Gujarat Election 2022: रिवाबा, हार्दिक पटेल, अशोक गहलोत, इसुदान गढ़वी…सबने किया अपनी पार्टी की जीत का दावा, सीटों को लेकर भी की भविष्यवाणी
गुजरात विधानसभा चुनाव के त्रिकोणीय लड़ाई में कांग्रेस, आप और बीजेपी ने अपनी-अपनी जीत का दावा किया है. सभी पार्टियों के नेताओं ने बताया कि उनकी पार्टी कितनी सीटों पर जीत हासिल करेगी.
![Gujarat Election 2022: रिवाबा, हार्दिक पटेल, अशोक गहलोत, इसुदान गढ़वी…सबने किया अपनी पार्टी की जीत का दावा, सीटों को लेकर भी की भविष्यवाणी Gujarat Election 2022 Rivaba Hardik Patel Ashok Gehlot Isudan Gadhvi predicted how many seats aap congress bjp will win Gujarat Election 2022: रिवाबा, हार्दिक पटेल, अशोक गहलोत, इसुदान गढ़वी…सबने किया अपनी पार्टी की जीत का दावा, सीटों को लेकर भी की भविष्यवाणी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/19/12a6d052c0a3fdeb36132cdd28d47e881668856687097538_original.webp?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
AAP, BJP & Congress Claims their winning Victory: गुजरात विधानसभा के चुनाव का रोचक मुकाबला होने में बस कुछ ही दिन और बाकी है. सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी जीत के लिए पुरजोर कोशिशें कर रही हैं. सभी राजनीतिक दलों की ओर से गुजरात में ताबड़तोड़ चुनावी रैलियां की जा रही हैं. वहीं पार्टी की ओर से उतारे गए उम्मीदवार अपनी जीत का दावा करते हुए नजर आ रहे हैं. सभी पार्टियों का यह कहना है कि इस बार गुजरात में नया रिकॉर्ड बनाया जाएगा.
अशोक गहलोत की जीत पर भविष्यवाणी
कांग्रेस के नेता और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कांग्रेस की जीत का दावा करते हुए कहा कि इस बार लोग बीजेपी की सत्ता के खिलाफ हैं और वह निश्चित रूप से गुजरात में सत्ता में परिवर्तन करके रहेंगे. जिस तरह से बीजेपी ने कोविड-19 के दौरान को कुप्रबंधन किया है उससे लोग काफी नाराज हैं.
अशोक गहलोत ने दावा किया कि इस बार कांग्रेस गुजरात चुनाव में विधानसभा की 182 सीटों में से 125 सीटें हासिल करेगी.
इसुदान गढ़वी ने किया जीत का दावा
गुजरात को त्रिकोणीय लड़ाई में बदलने का दावा करने वाली आम आदमी पार्टी ने भी गुजरात विधानसभा सीटों में नया रिकॉर्ड रचने का दावा किया है. आप की ओर से सीएम उम्मीदवार बने इसुदान गढ़वी देवभूमि द्वारका जिले की खंभालिया विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. उन्होंने मीडिया से बताया कि इस बार गुजरात चुनाव में आप की जीत निश्चित ही है क्योंकि हमें अपनी चुनावी प्रचार के दौरान लोगों से बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है. हालांकि आप की सीटों कोौ लेकर उन्होंने कुछ भी साफ नहीं कहा.
हालांकि उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए यह भी कहा कि अब गुजरात चुनावों में बीजेपी का करिश्माई नेतृत्व चलना बंद हो गया है. इसलिए दिन प्रतिदिन आप का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है ऐसे में हमारी जीत की मौके बहुत अधिक है.
रिवाबा, हार्दिक पटेल का दावा, राज्य में नहीं बदलेगी सत्ता
गुजरात में वर्षों से कायम सत्तारूढ़ पार्टी बीजेपी अपनी जीत को कायम रखने के लिए कोई भी कोशिशें नहीं छोड़ रही है. यहां तक की गुजरात चुनावों के प्रचार में बीजेपी के कई बड़े दिग्गज नेता मैदान में स्टार प्रचारक के रूप में उतर गए हैं. वहीं उम्मीदवार बने लोग भी मजबूत तरीके से अपनी जीत का दावा कर रहे हैं.
उत्तर जामनगर सीट से उम्मीदवार बनी क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा ने यह दावा किया कि इस बार भी गुजरात में बीजेपी की ही सत्ता कायम रहेगी. बीजेपी इस बार नया रिकॉर्ड दर्ज करते हुए 182 सीटों में से 150 से अधिक सीटों पर अपनी जीत हासिल करेगी.
हार्दिक पटेल का दावा
वहीं पाटीदार बहुल इलाकों से उम्मीदवार बने हार्दिक पटेल ने भी यही दावा किया कि बीजेपी सभी पार्टियों को पीछे छोड़कर राज्य में 150 से अधिक सीटें हासिल करने में कामयाब रहेगी.
यह भी पढ़ें: Gujarat Election: 20 लाख रोजगार, 1 ट्रिलियन इकॉनोमी और कृषि को 10 हजार करोड़... बीजेपी ने जारी किया घोषणा पत्र
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)