Rivaba Claims BJP Victory in Poll: गुजरात विधानसभा की 182 विधानसभा सीटों में से एक सीट जिसकी सबसे अधिक चर्चा है वो है उत्तर जामनगर की सीट. इस सीट पर बीजेपी ने क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा को टिकट दिया गया है. रिवाबा जडेजा विधायक के पद के लिए पहली बार चुनाव लड़ रही हैं, हालांकि रिवाबा का इससे पहले कोई अनुभव नहीं रहा है, इसलिए रिवाबा अपनी जीत के लिए लगातार जोरों शोरों से चुनाव प्रचार कर रहीं है.
रिवाबा हाल ही में उत्तर जामनगर में एक रोड शो कर रहीं थी जिस दौरान उन्होंने समाचार वेबसाइट मिरर नाऊ से बात की. रिवाबा ने इस दौरान बताया कि बीजेपी राज्य में कितनी सीटों पर जीत रही है. बीजेपी की जीत का दावा करते हुए रिवाबा ने कहा कि वर्षों से सत्ता में कायम बीजेपी का ही गुजरात में दबदबा बना रहेगा. इस बार बीजेपी गुजरात की 182 विधानसभा की सीटों में से 150 से अधिक सीटों पर अपनी जीत दर्ज करेगी.
लोगों से मिल रही है अच्छी प्रतिक्रिया-रिवाबा
बीजेपी ने पिछले राजनीतिक खिलाड़ियों को दरकिनार करते हुए इस चुनाव में नए प्रत्याशियों को टिकट दिया है जिस पर रिवाबा का कहना है कि बीजेपी का यह कदम अच्छा है जब तक किसी युवा को मौका नहीं मिलेगा तो वह लोग कैसे कोर मेंबर बन पाएंगे. साथ ही उन्होनें कहा कि उनको अपनी जनसभाओं में जनता से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है.
नयनाब हैं रिवाबा के लिए चुनौतीपूर्ण
रिवाबा के लिए चुनाव जीत पाना चुनौतीपूर्ण साबित होने वाला है क्योंकि इसी सीट से रविंद्र जडेजा की बहन नयनाब उनके खिलाफ प्रचार कर रही हैं. वो कांग्रेस पार्टी में हैं. नयनाब रिवाबा पर तरह तरह के आरोप लगा रही हैं. सबसे पहले उन्होंने कहा कि रिवाबा चुनाव के प्रचार में बच्चों का इस्तेमाल कर रही हैं. इसके अलावा रिवाबा को चुनाव प्रचार के पोस्टर में भारतीय टीम की जर्सी में रविंद्र जडेजा की फोटो का इस्तेमाल करने पर भी उन्होंने निशाना साधा था.
चुनाव प्रचार के पोस्टर में रविंद्र जडेजा की फोटो का इस्तेमाल करने पर आप के विधायक ने इसकी कड़ी निंदा करते हुए कहा था कि अब खिलाड़ी भी राजनीति में हिस्सा लेने लगे जबकि इससे पहले वह राजनीति से दूर रहा करते थे.
यह भी पढ़े: Gujarat Election 2022: गुजरात की द्वारका सीट से BJP का यह उम्मीदवार पिछले 32 साल में नहीं हारा एक भी चुनाव