Waris Pathan Raise Question to BCCI: गुजरात के उत्तर जामनगर सीट से बीजेपी की प्रत्याशी और क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा गुजरात चुनावों में सुर्खियों में बनी हुई हैं. रिवाबा ने चुनाव प्रचार के पोस्टर में रवींद्र जडेजा की भारतीय टीम की जर्सी में फोटो का इस्तेमाल किया था. जिसकी पहले आप के विधायक ने कड़ी निंदा की और उसके बाद अब इस विवाद ने तूल पकड़ लिया है. विपक्षी पार्टियां विभिन्न तरीकों से रिवाबा और रवींद्र जडेजा को घेर रही हैं. ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के प्रवक्ता वारिस पठान ने बीसीसीआई से सवाल किया कि क्या भारतीय टीम की जर्सी में किसी राजनीतिक दल का प्रचार करना अनुबंध के नियमों के खिलाफ नहीं है?
क्या कहा वारिस पठान ने?
वारिस पठान ने ट्वीट कर सवाल किया कि क्या भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी पहनना और एक राजनीतिक दल के प्रचार में शामिल होना खिलाड़ी के अनुबंध का उल्लंघन नहीं है और क्या यह BCCI के अनुसार हितों का टकराव नहीं ?
विवाद बढ़ने के बाद रवींद्र जडेजा द्वारा पोस्टर के स्क्रीनशॉट के रिट्वीट को उनके ट्वीटर हैंडल से हटा दिया गया. साथ ही रिवाबा के अकाउंट से भी वह ट्वीट डिलीट कर दिया गया है.
बीजेपी ने धर्मेन्द्र सिंह जडेजा को किया दरकिनार
बता दें कि बीजेपी ने रिवाबा को उत्तर जामनगर से टिकट तो दिया है लेकिन रिवाबा का इससे पहले ना कोई राजनितिक अनुभव रहा है और ना ही वह इससे पहले कभी किसी चुनाव में शामिल हुई हैं. यह रिवाबा का विधायक पद के लिए पहला चुनाव होगा. बीजेपी ने वर्तमान विधायक धर्मेन्द्र सिंह जडेजा को दरकिनार करते हुए रिवाबा को टिकट थमा दिया है. बीजेपी का यह कदम सभी के लिए आश्चर्यजनक है. लेकिन रिवाबा के लिए यह चुनाव जीतना चुनौतीपूर्ण साबित होने वाला है क्योंकि उत्तर जामनगर सीट से ही रवींद्र जडेजा की बहन नयनाबा कांग्रेस के उम्मीदवार के लिए चुनावी प्रचार कर रही हैं.
गौरतलब है कि गुजरात विधानसभा का चुनाव दो चरणों में 1 और 5 दिसंबर को कराया जाएगा. पहले चरण के मतदान में उत्तर जामनगर की सीट भी शामिल है इसलिए रिवाबा के पास बस चंद दिनों का ही और समय बाकी है. बता दें कि गुजरात विधानसभा के चुनावों की मतगणना 8 दिसंबर को कराई जाएगी.