Rivaba Used Ravindra Jadeja's photo in Election Campaign: गुजरात विधानसभा की उत्तर जामनगर की सीट चुनावों में काफी चर्चा का विषय बनी हुई है. चर्चा हो भी क्यों ना उत्तर जामनगर सीट से क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा चुनाव में खड़ी हुई हैं. उन्हें जनता का साथ कितना मिलेगा ये तो आठ को आने वाले नतीजे बताएंगे लेकिन चुनाव प्रचार के दौरान उन्हें कई चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है. एक तरफ अपनी ननद नयनाब जो कांग्रेस पार्टी से हैं, उनका विरोध झेलना पड़ रहा है तो दूसरी तरफ विपक्ष उन्हें लगातार निशाने पर ले रहा है. 


वहीं अब उन्होनें चुनाव प्रचार के पोस्टर में टीम इंडिया के क्रिकेटर और अपने पति रवींद्र जडेजा की भारतीय टीम की जर्सी में फोटो का इस्तेमाल किया है जिससे एक और नया विवाद पैदा हो गया है. सोशल मीडिया के उनके एक पोस्ट में उन्होनें लिखा कि आप भी इंडिया के ऑल राउंडर क्रिकेटर मिस्टर @imjadeja के रोड शो में जुड़ सकते हैं. उनके इस पोस्ट से सियासी घमासान शुरू हो गया है. 






 


नरेश बालियान ने की रिवाबा की कड़ी आलोचना 


रिवाबा के चुनाव प्रचार के पोस्टर के बाद आम आदमी पार्टी के नेता ने उन पर निशाना साधा है. आप के विधायक नरेश बालियान ने उनकी कड़ी आलोचना की. उन्होनें कहा कि पहले भारतीय खिलाड़ी राजनीति से दूर रहते थे लेकिन अब वह भी खुलेआम राजनीति कर रहे हैं. इसके अलावा उन्होनें बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी ने इस क्षेत्र को बर्बाद करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है.


हालांकि इससे पहले रिवाबा ने मीडिया से बातचीत में कहा था कि उनके लिए उनके पति एक बूस्टर डोज की तरह हैं. वह हमेशा उनके राजनीति के करियर में उनका समर्थन करते हैं. 


बहन ने लगाया प्रचार में बच्चों को इस्तेमाल करने का आरोप


बीजेपी ने रिवाबा को उत्तर जामनगर की सीट से टिकट दिया है तो वहीं कांग्रेस ने जडेजा की बहन नयनाब को चुनावी मैदान में पार्टी के प्रचार के लिए उतारा है. दोनों भाभी और ननद में आरोपों और प्रत्यारोपों का दौर चलता आ रहा है. नयनाब ने रिवाबा पर आरोप लगाया था कि वह चुनाव के प्रचार के लिए बच्चों का इस्तेमाल कर रहीं है. यह एक प्रकार का बाल श्रम है. इसके लिए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने चुनाव आयोग से शिकायत भी की है.   


यह भी पढे़:  Gujarat Election 2022: पिछली गुजरात विधानसभा चुनाव में 5 या 6 नहीं, इतने लाख पुरुष मतदाताओं ने वोट नहीं डाला था