Gujarat Election 2022: टीम इंडिया के ऑल राउंडर  रवींद्र जडेजा  और उनकी धर्म पत्नी रिवाबा जडेजा इन दिनों काफी सुर्ख़ियों में बने हुए हैं. दरअसल रीवाबा इस साल गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनावों में अपना दम दिखने वाली हैं. वह भारतीय जनता पार्टी की टिकट पर जामनगर नॉर्थ की सीट से चुनाव लड़ने जा रही हैं. रवींद्र जडेजा भी उनका खूब साथ देते हुए नज़र आ रहे हैं. वो लगातार सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर जनता से उननी पत्नी को समर्थन करने के लिए कह रहे हैं.


जडेजा और रिवाबा की प्रेम कहानी काफी दिलचस्प है. जडेजा ने जब उन्हें पहली बार देखा तो वह अपना दिल दे बैठे थे लेकिन उसके पहले की कहानी अलग है. असल में  रिवाबा जूनागढ़ की रहने वाली हैं. उनके पिता हरदेव सिंह सोलंकी एक बड़े उद्योगपति और कांट्रैक्टर हैं.  वह राजपूत विरासत और पूर्व-शाही वंश वाले परिवार से ताल्लुक रखती हैं. उनका जन्म सन 1980 में राजकोट में हुआ था. उन्होंने आत्मीय इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस राजकोट से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिग्री हासिल की हुई  है. 


वही दूसरी ओर जडेजा का जन्म 6 दिसंबर 1988 में हुआ था. बचपन से ही उनको क्रिकेट खेलने का शौक था और वह उसी में करियर बनाना चाहते थे. 16 साल की उम्र से उन्होंने क्रिकेट की कोचिंग लेनी शुरू की और 2008 में घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया. इसके बाद 2009 में उनका चयन टीम इंडिया में हो गया था. 


जडेजा के लिए शादी के रिश्ते काफी आने लगे थे लेकिन उन्हें शादी करने का मन नहीं था. फिर उनकी बहन नैना ने अपनी दोस्त रीवाबा से मुलाक़ात कराई. वह उनको देखते ही अपना दिल दे बैठे थे और ये निर्णय किया कि वो रिवाबा से ही शादी करेंगे.


दोनों  दिसंबर 2015 में मिले और फरवरी 2016 में शादी कर ली. सगाई राजकोट में जडेजा के रेस्तरां में हुई थी.  जडेजा ने जोधपुरी शेरवानी और रीवाबा ने अनारकली सूट पहना था. दोनों की शादी एक  भव्य समारोह था जो राजकोट के सीजन्स होटल में हुई  थी. रिपोर्ट्स की माने तो रिवाबा के पिता ने शादी के उपहार के रूप में एक शानदार ऑडी कार दी थी. एक इंटरव्यू में जडेजा ने बताया था कि उन्हें रिवाबा आकर्षक, शिक्षित और समझदार लगी थीं. यही वे गुण थे, जिसे वे अपने होने वाली जीवनसंगिनी में देखते थे.