Gujarat Election 2022: पिछली गुजरात विधानसभा चुनाव में 5 या 6 नहीं, इतने लाख पुरुष मतदाताओं ने वोट नहीं डाला था
2017 के गुजरात विधानसभा के चुनावों में 21.87 में से सिर्फ 14.78 लाख पुरुष मतदाताओं ने वोट दिया था. लगभग 7.09 लाख पुरुष मतदाता ऐसे थे जिन्होनें वोट नहीं दिया था.
Male Voters In Election : गुजरात विधानसभा के चुनाव में इस वर्ष में पुरुष मतदाताओं की संख्या बढ़ी है. पुरुष मतदाताओं की संख्या 3.6 लाख की बढ़ोत्तरी हुई है.लेकिन यह देखना होगा कि इस बार इतने ही संख्या में पुरुष मतदाता वोट डालते हैं या नहीं क्योंकि गुजरात के 2017 के विधानसभा चुनावों में पुरुषों के एक बड़े अनुपात ने गुजरात विधानसभा के चुनावों में वोट नहीं डाला था. वह सभी पुरुष मतदान में भागीदारी नहीं बने थे. साल 2017 में वोट दने वाले पुरुष मतदाताओं की संख्या 21.87 लाख थी.
जबकि इतनी संख्या होने के बाद केवल 21.87 में से सिर्फ 14.78 लाख पुरुष मतदाताओं ने वोट दिया था. आंकड़ो के मुताबिक चुनाव में 7.09 लाख पुरुष मतदाताओं ने वोट नहीं दिया था. हालांकि इस वर्ष के चुनावों में पुरुष मतदाताओं की संख्या 25.47 लाख पुरुष मतदाता चुनाव में भागीदारी बनेंगे.
इतनी महिला मतदाताओं ने नहीं दिया था वोट
पिछले विधानसभा के चुनावों में यदि बात करें महिला मतदाताओं कि तो संख्या 18.42 लाख थी. जबकि इन में से केवल 12.04 लाख ने ही चुनावों में अपना मतदान दर्ज कराया था. महिला मतदाताओं में से 6.38 लाख महिलाओं ने अपना वोट नहीं दाखिल किया था. हालांकि इस वर्ष के विधानसभा के चुनावों में महिला मतदाताओं की संख्या 21.92 लाख हो गई है. यदि बात करें महिला उम्मीदवारों की तो सभी पार्टियों को मिलाकर केवल पांच ही महिला उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में लड़ने के लिए टिकट दिया गया है. कांग्रेस ने 3 महिला उम्मीदवारों को टिकट दिया है तो बीजेपी और आप ने केवल 1-1 महिला प्रत्याशियों को चुनावी मैदान में उतारा है.
4.90 करोड़ मतदाता देंगे अपना वोट
गौरतलब है कि इस बार के चुनाव में 4.90 करोड़ मतदाता अपना वोट दर्ज करेंगे. जिसमें से पुरुष मतदाता 2 करोड़ 37 लाख, 51 हजार 378 पुरुष मतदाता अपना वोट देंगे तो वहीं इस वर्ष के चुनाव में 2 करोड़ 53 लाख 36 हजार 610 महिला मतदाता वोट दाखिल करेंगे. बता दें कि गुजरात विधानसभा के चुनाव दो चरणों में 1 और 5 दिसंबर को 182 विधानसभा की सीटों पर चुनाव होगा.
यह भी पढ़े: Gujarat Election 2022: गुजरात की मुस्लिम महिलाओं के लिए क्या है मुद्दा? abp न्यूज़ से बातचीत में बताया