Gujarat Election 2022: पहले चरण में 19 जिलों की 89 सीटों पर 331 निर्दलीय उम्मीदवार, अकेले सूरत में निर्दलीयों की संख्या जान चौंक जाएंगे
गुजरात के पहले चरण की 89 सीटों पर सबसे अधिक निर्दलीय उम्मीदवारों नें नामंकन दाखिल किया है. इस पर लगभग 42 फीसदी में से 331 निर्दलीय उम्मीदवारों ने नामंकन दाखिल किया है. सबसे अधिक सूरत से निर्दलीय प्रत्याशी हैं.
![Gujarat Election 2022: पहले चरण में 19 जिलों की 89 सीटों पर 331 निर्दलीय उम्मीदवार, अकेले सूरत में निर्दलीयों की संख्या जान चौंक जाएंगे Gujarat Election 2022 Surat Have High number of Independent Candidate in upcoming poll Gujarat Election 2022: पहले चरण में 19 जिलों की 89 सीटों पर 331 निर्दलीय उम्मीदवार, अकेले सूरत में निर्दलीयों की संख्या जान चौंक जाएंगे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/22/014c4257bf739399e0f804868aadcf451669092143290130_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Surat Have High No. of Independent Candidate: गुजरात में 1 और 5 दिसंबर को दो चरणों में विधानसभा चुनावों के लिए मतदान होना है पहले चरण का मतदान 19 जिलों की 89 विधानसभा सीटों पर होना है. गुजरात की 89 विधानसभा सीट पर 788 प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतरे हैं. हालांकि 89 सीटों पर सबसे अधिक निर्दलीय उम्मीदवारों नें नामंकन दाखिल किया है. इस पर लगभग 42 फीसदी 331 निर्दलीय उम्मीदवारों ने नामंकन दाखिल किया है.
बीजेपी को सबसे अधिक वोट मिलने वाली सीट सूरत में ही सबसे ज्यादा स्वतंत्र उम्मीदवार खड़े हुए है. सूरत के बाद राजकोट से निर्दलीय उम्मीदवारों ने नामंकन दर्ज किया है. सूरत में सबसे अधिक 75 प्रत्याशी यानी करीब 23 फीसदी निर्दलीय प्रत्याशी है तो वहीं राजकोट में 32 स्वतंत्र उम्मीदवार हैं.
सूरत की लिंबायत सीट पर अधिक निर्दलीय प्रत्याशी
सूरत की लिंबायत सीट पर सबसे अधिक 34 निर्दलीय उम्मीदवारों ने अपना नामंकन दाखिल किया है. लिंबायत सीट पर कुल 44 प्रत्याशी मैदान में उतरे हैं जिनमें से 34 निर्दलीय उम्मीदवार हैं. इसके अलावा 34 में से 31 ही मुस्लिम उम्मीदवार हैं. हालांकि निर्दलीय प्रत्याशीयों के जीतने के मौके कम ही होते हैं लेकिन उनके चुनाव में खड़े होने से वोटों का ध्रुवीकरण हो जाता है. इससे बड़ी बड़ी राजनीतिक पार्टियों के वोट बंट जाते हैं. इसलिए सभी राजनीतिक पार्टियां जीतने के लिए जीतोड़ मेहनत कर रही हैं. बीजेपी तो अपनी वर्षों पुरानी सत्ता को छोड़ना नहीं चाहती है इसलिए बीजेपी ने चुनावी प्रचार करने के लिए पार्टी के बड़े बड़े दिग्गज नेताओं को उतारा है.
बीजेपी की ताबड़तोड़ रैलियां
बीजेपी एक भी सीट ना छोड़ने के मूड में है इसलिए प्रधानमंत्री मोदी आज दोपहर एक बजे मेहसाणा, दोपहर साढ़े तीन बजे दाहोद, शाम साढ़े पांच बजे वडोदरा और शाम साढ़े सात बजे भावनगर में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे. इसके अलावा बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी चुनाव प्रचार में हिस्सा लेंगे . वो सुबह 11 बजे गुजरात के बोटाद में विजय संकल्प रैली को संबोधित करेंगे. गुजरात में गृह मंत्री अमित शाह भी 3 रैलियां करेंगे.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)