Isudan Gadhvi: गुजरात विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. सभी राजनीतिक दल चुनावी मैदान में अपने प्रत्याशियों को उतार चुके हैं. इस चुनाव में आप ने शामिल होकर चुनाव को त्रिकोणीय मुकाबले में तब्दील कर दिया है. आप की ओर से सीएम उम्मीदवार इसुदान गढ़वी ने सोमवार को देवभूमि द्वारका जिले की खमबालिया विधानसभा सीट से अपना नांमकन दाखिल कर दिया है. वह गुजरात में आप की ओर से मुख्यमंत्री पद के लिए चुनावी मैदान में उतारे गए हैं. इसुदान गढ़वी की उम्र 40 साल है. वह राजनीति में आने से पहले पत्रकार थे. उन्होने चुनाव आयोग को अपना हलफनामा सौंप दिया है. 


कितनी संपत्ति के मालिक हैं गढ़वी


चुनाव आयोग को सौंपे हलफनामे में  कृषि और पत्रकारिता को अपनी आय का साधन बताया है. हलफनामे में गढ़वी ने कुल चल संपत्ति 15.61 लाख रुपये दर्ज  कराई है तो वहीं अपनी अचल संपत्ति कुल 95.25 लाख रुपये बताई है. इसके अलावा उनके पास कुल देनदारियां 50.45 लाख रुपये की है. गढ़वी ने यह सभी संपत्तियां अपनी पत्नी की संपत्ति जोड़कर बताई है यानी ये दोनो की कुल संपत्ति है. 


गढ़वी का ये है क्राइम रिकॉर्ड


यसुदान गढ़वी के ऊपर भी जुर्म के आरोप दर्ज हैं. उनके ऊपर अभद्र भाषा, सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान, हमले जैसे आरोप दर्ज हैं. इसुदान गढ़वी के खिलाफ 2021 और 2022 में दो प्राथमिकी दर्ज की गई थीं. इन मामलों की सुनवाई एक मजिस्ट्रेट अदालत द्वारा आईपीसी की विभिन्न धाराओं, महामारी अधिनियम, गुजरात पुलिस अधिनियम, निषेध अधिनियम और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान अधिनियम के उपयोग के लिए की जा रही है. 


आप की जीत पर दावा


इसुदान गढ़वी ने गुजरात चुनावों में अपनी जीत पर दावा किया है. जिसमें उन्होने कहा था कि अब राज्य में बीजेपी  का करिश्माई नेतृत्व चलना बंद हो गया है, इसलिए दिन-प्रतिदिन आप का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है. वहां की जनता हमारी गारंटिड वादो से काफी प्रभावित है तब ही लोग बड़ी संख्या में हमसे जुड़ रहे हैं और इस बार गुजरात में आप की जीत निश्चित ही है. गौरतलब है कि गुजरात विधानसभा चुनाव दो चरणों में 1 और 5 दिसंबर को आयोजित किए गए हैं. वहीं मतों की गिनती 8 दिसंबर को कराई  जाएगी. 


यह भी पढ़े: Gujarat Election 2022: नरोदा पाटिया दंगा मामले के दोषी की बेटी को टिकट देने पर उठे सवाल, अब गुजरात BJP ने दिया ये जवाब