Gujarat Election 2022: इन सीटों पर AIMIM के प्रत्याशी पहले चरण में लड़ेंगे चुनाव, क्या दर्ज करेंगे जीत या फिर लगेगा 'BJP की B टीम' होने का आरोप
Gujarat Election News : AIMIM पार्टी ने गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए कुल 14 उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं. पहले चरण में ओवैसी की पार्टी 6 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने वाली है.
Gujarat Assembly Elections 2022: गुजरात चुनाव की सरगर्मियां काफी तेज हो गई हैं. भारतीय जनता पार्टी (BJP) इस चुनाव को जीतने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है. इस बार के चुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) के आ जाने से मुकाबला त्रिकोणीय और दिलचस्प हो गया है. हालांकि इस बार ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन पार्टी (AIMIM)भी कुल 14 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. पार्टी के गुजरात प्रभारी सबीर काबलीवाला ने सारे उम्मीदवारों के नाम और उनके विधानसभा सीट की जानकारी ट्विटर पर दे दी है. इतने सीटों पर यह पार्टी कांग्रेस और आप का समीकरण बिगाड़ सकती है. पार्टी ने दो हिंदू उम्मीदवारों को भी टिकट दिया है.
आइए जानते हैं एआईएमआईएम ने पहले चरण के मतदान के लिए कौन कौन से विधानसभा सीट पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. इस सीट पर वह किस पार्टी का समीकरण बिगाड़ेगी.
1. मांडवी विधानसभा सीट
इस विधानसभा सीट पर AIMIM ने मो. इकबाल मंजालिया को अपना उम्मीदवार बनाया है. वह पेशे से वकील हैं. इस सीट पर कांग्रेस ने आनंद भाई चौधरी को अपना उम्मीदवार बनाया है. बीजेपी के तरफ से कुंवर जी भाई हलपति चुनावी मैदान में हैं. वहीं आम आदमी पार्टी ने इस सीट पर सायनाबेन गामित को अपना उम्मीदवार बनाया है. पिछले विधानसभा चुनाव में इस सीट पर कांग्रेस पार्टी को जीत मिली थी. 2017 के चुनाव में करीब 53 फीसदी मतदान हुआ था. इस सीट पर पहले चरण में 1 दिसंबर को मतदान होना है.
All India Majlis-e- Ittehadul Muslimeen party will contest with 14 candidates in gujarat assembly election 2022.
— Sabir Kabliwala (@SabirKabliwala) November 18, 2022
Inshaallah they will win with a good margin.@asadowaisi @imtiaz_jaleel @warispathan @Gujarat_AIMIM @aimim_national pic.twitter.com/lTscmCKuhf
2. भूज विधानसभा सीट
इस सीट पर असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ने शकील समा को अपना उम्मीदवार बनाया है. बीजेपी के तरफ से केशवलाल पटेल चुनावी मैदान में हैं. कांग्रेस पार्टी ने इस सीट पर अर्जन भाई भुदिया को अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं आप ने राजेश पंडोरिया को अपना उम्मीदवार बनाया है. 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने इस सीट को जीता था. इस सीट पर 2017 में कुल 50 फीसदी मतदान हुए थे. इस सीट पर 1 दिसंबर को मतदान होने वाले हैं. ओवैसी की पार्टी किसका वोट में सेंध मारती है यह देखना काफी दिलचस्प होगा.
3.खंभालिया विधानसभा सीट
इस विधानसभा सीट पर AIMIM ने याकूब बुखारी को अपना उम्मीदवार बनाया है. इस सीट पर बीजेपी ने मुलु भाई बेरा को अपना उम्मीदवार बनाया है. इसी सीट से आप के मुख्यमंत्री इसुदान गढ़वी भी चुनाव लड़ रहे हैं. कांग्रेस ने इस सीट पर विक्रम अर्जन भाई को अपना उम्मीदवार बनाया है. इस सीट पर मतदान पहले चरण में 1 दिसंबर को होगा. साल 2017 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर कांग्रेस पार्टी ने चुनाव जीता था. इस सीट पर पिछली बार कुल 49 फीसदी वोट पड़े थे.
4.मंगरोल विधानसभा सीट
इस विधानसभा सीट पर AIMIM पार्टी ने सुलेमान पटेल को अपना उम्मीदवार बनाया है. इस सीट पर बीजेपी ने भगवान जी भाई को अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं आम आदमी पार्टी ने इस सीट पर पीयूष परमार को अपना उम्मीदवार बनाया है. कांग्रेस के तरफ से बाबूभाई वजा को इस सीट से चुनाव लड़ने के लिए उतारा गया है. 2017 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर कांग्रेस पार्टी ने जीत हासिल किया था. इस सीट पर पिछले चुनाव में 53 फीसदी मतदान हुए थे.
5. सूरत पूर्व विधानसभा सीट
इस विधानसभा सीट पर AIMIM पार्टी ने वसीम कुरैशी को अपना उम्मीदवार बनाया है. बीजेपी के तरफ से अरविंद भाई राणा को टिकट दिया गया है. कांग्रेस ने इस सीट पर असलम साइक्ल्वाला ने अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं आम आदमी पार्टी ने कंचन जरीवाला को अपना उम्मीदवार बनाया है. इस सीट पर 2017 के चुनाव में बीजेपी ने इस पर जीत हासिल किया था. ओवैसी ने कहा है कि इस बार के चुनाव में वह दलित और मुस्लिम वोटरों को अपने साथ लाने की रणनीति बना रहे हैं. पिछली बार इस सीट पर 53 फीसदी मतदान हुआ था.
6. लिंबायत विधानसभा सीट
इस सीट पर AIMIM पार्टी ने अब्दुल बसीर शेख को चुनावी मैदान में उतारा है. वहीं भारतीय जनता पार्टी के तरफ से संगीताबेन पटेल को टिकट दिया गया है. कांग्रेस ने इस सीट पर गोपाल भाई पाटिल को अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं आम आदमी पार्टी ने पंकज तायडे को अपना उम्मीदवार बनाया है. 2017 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर बीजेपी ने जीत हासिल किया था. पिछले विधानसभा चुनाव में इस सीट पर करीब 54 फीसदी मतदान हुए थे. इस बार इस सीट पर पहले चरण में 1 दिसंबर को मतदान होगा.
कब होंगे मतदान
गुजरात के 182 विधानसभा सीटों के लिए दो चरणों में मतदान होने वाले हैं. 89 सीटों के लिए मतदान पहले चरण में 1 दिसंबर को होगा. वहीं दूसरे चरण का मतदान बाकी के 93 सीटों के लिए 5 दिसंबर को होगा. इस चुनाव के नतीजे 8 दिसंबर को आएंगे. ओवैसी कुछ सीटों पर अपना प्रभाव जरूर छोड़ने वाले हैं. उनकी पार्टी पर बीजेपी की बी टीम होने का हर बार आरोप लगता है.
Operation Dominance: सेना का जम्मू-कश्मीर में आतंक के खिलाफ ऑपरेशन डोमिनेशन, जानें इसके बारे में