Gujarat Election 2022: एक भी मुस्लिम उम्मीदवार को टिकट नहीं, फिर भी सर्वे में बीजेपी को इतने प्रतिशत मुसलमानों का मिल रहा साथ, चौंका देगा ये सर्वे
Gujarat Election 2022: गुजरात में एक और पांच दिसंबर को वोटिंग है. नतीजे आठ दिसंबर को सामने आएंगे.
Gujarat Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 दो चरणों में होना है. पहले चरण में 89 सीटों के लिए 1 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे, जबकि बाकी बची हुई सीटों पर 5 दिसंबर को वोटिंग होगी. राज्य के चुनावी नतीजे 8 दिसंबर को आएंगे. गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 में बीजेपी ने एक भी मुस्लिम उम्मीदवार को टिकट नहीं दिया है. ऐसे में राज्य की उन सीटों पर पार्टी प्रत्याशियों का भविष्य कैसा होगा, जहां मुस्लिम वोटर्स अधिक हैं, ये सवाल सबसे मन में है. इसको लेकर अलग-अलग चैनल सर्वे में अनुमान लगाने की कोशिश कर रहे हैं. ऐसा ही एक सर्वे एबीपी न्यूज़ सी वोटर का भी हुआ.
21 फीसदी मुसलमानों ने कहा बीजेपी को वोट करेंगे
एबीपी न्यूज़-सी वोटर के सर्वे में अनुमान है कि बीजेपी को 21 फीसदी मुस्लिम वोट मिल सकता है. सर्वे में मुस्लिम समुदाय के लोगों से पूछा गया कि वो बीजेपी को वोट करेंगे या नहीं तो चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए. पोल में मुताबिक, गुजरात में बीजेपी को 21 फीसदी मुस्लिम वोट मिल सकता है. हालांकि अभी भी अधिकतर मुस्लिम कांग्रेस के साथ ही पोल में दिखाई दे रहे हैं. कांग्रेस को सबसे ज्यादा 39 फीसदी मुस्लिम वोट मिलने का अनुमान है. वहीं आम आदमी पार्टी को 37 फीसदी मुस्लिम मतदाताओं का वोट मिल सकता है. यहां ये बता दें कि सर्वे एक अनुमान होता है, असल नतीजे इससे अलग हो सकते हैं
1998 से नहीं दिया टिकट
दरअसल, गुजरात में 182 सदस्यी विधानसभा है, बीजेपी सभी विधानसभाओं पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. लेकिन इसमें जो हैरान करने वाली बात है कि पार्टी ने राज्य में एक भी मुस्लिम को टिकट नहीं दिया है. बता दें कि साल 1998 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने भरूच जिले की वागरा सीट से अब्दुलगनी कुरैशी को उम्मीदवार बनाया था लेकिन वो चुनाव हार गए थे. बीजेपी ने इसके बाद अब तक कभी किसी मुस्लिम को अपना उम्मीदवार नहीं बनाया है.
(नोट: गुजरात में एक और पांच दिसंबर को वोटिंग है. नतीजे आठ दिसंबर को सामने आएंगे. जनता के मन में क्या है, इसको लेकर abp न्यूज के लिए सी-वोटर (C-Voter) ने साप्ताहिक सर्वे किया है. इस सर्वे में 2,666 लोगों से बात की गई है. सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस पांच फीसदी है.)
यह भी पढ़ें: ABP C Voter Survey: राहुल गांधी की तुलना सद्दाम हुसैन से करना सही या गलत? सर्वे में सामने आया शॉकिंग रिएक्शन